15 August Images – India’s Independence Day

Hindi Digital




सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है । जन्म दिया उसने एक वीर जवान को जिसकी ज़िन्दगी अब देश के नाम है ।





15 August Videos – Download

Hindi Digital




हम भारतीय सेना से सिर्फ दो लोग ही मिलने आते है । एक या तो वो जो हमारे बहुत अच्छे दोस्त होते है । दूसरा वे जो हमारे कट्टर दुश्मन होते है ।






Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital




15 August Status – Images, Text and Videos

Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital




हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फ़र्ज़ निभाएंगे । जरुरत पड़ी तो लहूं का एक एक कतरा देकर इस धरती का क़र्ज़ चुकायेंगे ।





हौसला बारूद रखते है वतन के कदमो में जान मौजूद रखते है । हस्ती तक मिटा दे दुश्मन की हम फौजी है फौलादी जिगर रखते है ।





आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे । शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे । बची है जो एक बूँद भी लहू की तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे ।





वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये । रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये । दिल एक है हमारा और एक जान है । हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है ।





15 August Images for Whatsapp and Facebook
अगर अपनी माँ का दूध पिया है क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है ! जो छिप कर वार करे हम पर वह कायर गिद्दर कहलाता है ।





जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो । जब आँख बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हो । हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो ।





खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है । मरकर भी वो लोग अमर हो जाते है । करता हूँ उन्हें सलाम, ऐ वतन पे मिटने वालों । तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है ।





कुछ नशा तिरंगे की आन का है । कुछ नशा मातृभूमि की शान का है । हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, क्यूंकि नशा ये हिंदुस्तान की शान का है ।





Independence Day Video and Image Status
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना । कभी तपती धुप में जल के देख लेना । कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की कभी सरहद पर चल कर देख लेना ।






Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital



