15 August Quotes in Hindi
15 August Quotes
जाने कितने झूले थे फाँसी पर, कितनो ने
गोली खाई थी |
क्यो झूठ बोलते हो साहब, कि चरखे से
आजादी आई थी ||
चरखा हरदम खामोश रहा, और अंत देश
को बांट दिया |
लाखों बेघर,लाखो मर गए, जब गाँधी ने
बंदरबाँट किया ||
जिन्ना के हिस्से पाक गया , नेहरू को
हिन्दुस्तान मिला |
जो जान लुटा गए भारत पर, उन्हे ढंग
का न सम्मान मिला ||
इन्ही सियासी लोगों ने, शेखर को भी
आतंकी बतलाया था |
रोया अलफ्रेड पार्क था उस दिन, एक
एक पत्ता थर्राया था ||
जो देश के लिए जिये मरे और फाँसी के
फंदे पर झूल गए |
हमें कजरे गजरे तो याद रहे, पर अमर
पुरोधा हम भूल गए ||
वतन पर जो फिदा होगा अमर वो नौजवान होगा
रहेगी जब तलक दुनिया ये अफसाना बयान होगा ।
अनेकता मे एकता ही
हमारी शान है इसलिए
मेरा भारत महान है
हर तूफान को मोर दे, जो हिंदुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी , तिरंगा ऊंचा ही लहराए
आन देश की शान देश की ,
देश की हम संतान है ,,
तीन रंग से रंगा तिरंगा
अपनी ये पहचान है
15 August Quotes
मै भारत का हरदम अमित समान करता हू
यहाँ की चांदनी मीटी का गुनगान करता हूँ
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्श पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा , बस यही अरमान रखता हूँ
दे सलामी इस तिरंगे को , जिस से तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका , जब तक तुझमे जान है
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलो मे खलिश है निकालो उसे
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका
ये सबका वतन है बचा लो इसे
काले गोरे का भेद नही
इस दिल से हमारा नाता है
कुछ और न आता हमको
हमे प्यार निभाना आता है
Independence Day Quotes
मै हूँ हनूमान और
भारत देश मेरा राम है
देख लो छाती चीर कर
दिल मे बसा हिंदुस्तान है
आजादी की कभी शाम नही होने देंगे
शहीदो की कुर्बानी कभी बदनाम नही होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की
तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होने देंगे
15 Au
gust Quotes
जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो
जब आंख बंद हो तो यादे हिंदुस्तान की हो ,
हम मर भी जाये तो कोइ गम नही लेकिन,
मरते वक़्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो
लिख रहा हूँ मै अंजाम,
जिसका कल अगाज आयेगा ,
मेरे लहू का हर एक कतरा
इंक्लाब आयेगा
जमाने भर मे मिलते है आशिक कई ,
मगर वतन से खुबशुरत कोइ सनम नही होता
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर