Top
Skip to content
Beautiful Love Status
कभी आकर मिलो इस तरह कि,
आने में लम्हा और जाने में ज़िंदगी गुज़र जाए ।
वो मिल जाते है कहानी बनकर,
दिल मे बस जाते है निशानी बन कर,
जिन्हें हम रखते है अपनी आँखों मे,
क्यूँ निकल जाते है वो पानी बन कर।
कुछ सोंचू तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,
कब तक छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार
बेशुमार आता है।
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
सब कहते थे!
जब तुम्हे देखा
यकीन मुझको हो गया।
खुशबू बनकर तेरी आँखों मे समा जाएंगे
सुकून बनकर तेरे दिल मे उत्तर जाएंगे
महूसस करने की कोशिस तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएंगे ।
Beautiful Love Status Images
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल मे सिर्फ तेरी सूरत है,
तेरे होंठों को मेरे होंठो से छू जाने दे,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है!
उदास नही होना क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही पर आस पास हूँ
पलको को बंदकर जब भी दिल मे देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ।
कुछ इस तरह इश्क़ है तुझसे,
तेरा ख्याल रखना
बहुत अच्छा लगता है।
ज़िन्दगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता!
जो है पास आपके उसको संभाल कर रखना!
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
कमाल की चीज़ है ये मोहब्ब्त,
अधूरी हो सकती है पर….
कभी खत्म नही हो सकती।
True Love Status in Hindi
मोहब्बत के रिश्ते कितने अज़ीब होते है,
दूर कितने भी हो लेकिन कितने क़रीब होते है,
हम मोहब्बत में लूट गए तो क्या,
ये तो अपने अपने नसीब होते है।
मैं ख्वाइशों की बंदिश में नही बंधा
ना मेरी कोई चाहत ज्यादा है!
जीने के लिये मुझे बस
एक तेरी ज़रूरत
खुद की जिंदगी से भी ज्यादा है ।
याद आते है तो ज़रा खो लेते है!
आँसू आँखों मे उतर आए तो
ज़रा रो लेते है!
नींद आँखों मे आती नही लेकिन
आप ख्वाबों में आए यहीं
सोच कर सो लेते है।
Love Status Photo HD
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नही,
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो एक तेरे सिवा,
कुछ भी खास नही ।
आंखों के सामने तुम
नही हो तो क्या हुआ!
पलको को मिलाते ही
तुम ही तुम हो ।
तुम बिल्कुल चांद की तरह हो!
नूर भी,गुरुर भी और उतनी ही दूर भी।
आग सूरज में होती है,
जलना ज़मीन को पड़ता है!
मोहब्बत निगाहें करती है,
तड़पना दिल को पड़ता है।
Love Status Photo Download
तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत हो,
जो मीले ख़्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आईना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
वो प्यार जो हक़ीक़त में प्यार होता है,
ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाए,
ऐसा इतेफाक़ सिर्फ एक बार होता है।
कभी कभी किसी को देख लेना ही,
सुकून पाने के लिए बहुत होता है।