जो दिल के आईने में हो
वो ही प्यार के काबिल है !
वरना दीवार के काबिल तो
हर तस्वीर होती है !!




जो उसकी आँखों से
बयाँ होते है !
वो लफ्ज़ किताबों में
कहां होते है !




इतना प्यार तो मैंने
ख़ुद से भी नही किया,
जितना तुमसे हो गया है !!




जिस तरह से मैंने चाहा तुझे,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे।




हज़ारों महफ़िल हैं,
लाखों मेले है,
पर जहां तुम नही,
वहाँ हम अकेले है।




हज़ारों चेहरों में एक तुम ही थे,
जिस पर हम मर मिटे !
वरना ना चाहतों की कमी थी,
और ना चाहने वालो की।




हज़ार बार ली है तुमने
तलाशी मेरे दिल की !
बताओ कभी कुछ मिला है
इसमें प्यार के सिवा !!




हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नही इस दीवाने की !
शिक़वा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है !
क्या ज़रूरत थी….
तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की ।




हर शाम से तेरा इंतज़ार
किया करते हैं !
हर ख्वाब में तेरा दीदार
किया करते हैं !!
दीवाने ही तो है हम तेरे…
जो हर वक़्त तेरे मिलने का
इंतज़ार किया करते हैं !!!




हमे कहाँ मालूम था कि
इश्क़ होता क्या है !
बस एक तुम मिले और
ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई।




हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नही जो तुझसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँस छोड़ देंगे।




दुनिया में इतनी रस्में क्यों है !
प्यार अगर ज़िन्दगी है तो
इसमें कसमे क्यों है !
हमे बताता क्यों नही ये राज कोई,
दिल अगर अपना है तो
किसी और के बस में क्यों है !




हैरान ना हुआ करो हर सुबह,
मेरे यूँ बात करने पर !
रिस्ता जिनसे दिल का होता है,
वो याद आ ही जाते है।




दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है,
करो याद उनको वरना
मैं भी धड़कना छोड़ दूंगा।




दिल मे है जो बात होंठों पे आने दे
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे
आदि हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का
अपनी निगाहों के समुन्द्र में डूब जाने दे।




दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखरी वफ़ा है तू ,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतेहा है तू !




धड़कते हुए दिल का करार हो तुम
इन सजी महफिलों की बहार हो तुम
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम
मेरी ज़िंदगी का पहला प्यार हो तुम।




चेहरे पर तेरे सिर्फ
मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न
कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोच के तो देख
क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी माँग में
मेरे नाम का सिन्दूर होगा !!




चाहने वाले तो मिलते ही रहेंगे,
तुझे सारी उम्र !
बस तू कभी जिसे भूल न पाए,
वो चाहत यक़ीनन हमारी होगी !!




चाहत तुम से अंदर ही अंदर,
इस तरह से निभाएंगे !
की तुम हैरान रह जाओगी देखना,
तुम्हे किस तरह से चाहेंगे।




अगर फुर्सत के लम्हों में तुम
अगर मुझे याद करते हो तो
अब मत करना ।
क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ
मगर फ़िज़ूल बिल्कुल नही।




ऐ शख्स तेरा साथ मुझे
हर शक़्ल में मंज़ूर है !
यादें हो कि खुश्बू हो,
या कि हो कि गुमान हो।




अच्छा लगता है तेरा नाम
मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ।




अच्छे तो बहुत मिले
मगर तुमसा कोई न मिला।




आपकी परछाई हमारे दिल मे है,
आपकी यादे हामारी आँखों मे है,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में है।




वो प्यार जो हक़ीक़त में प्यार होता है,
ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाए,
ऐसा इतेफाक़ सिर्फ एक बार होता है।




ना चाहा था कभी कुछ
तुम्हे चाहने से पहले!
तुम मिल जो गए
ख्वाइशें पूरी हो गई !!




रिश्ता होने से
रिश्ता नही बनता !
रिश्ता निभाने से
रिश्ता बनता है !!




भरोसा सब पर कीजिये
लेकिन सावधानी के साथ,
क्योंकि
कभी कभी खुद के दाँत भी
जीभ को काट लेते हैं।




चल चलें किसी ऐसी जगह,
जहाँ कोई और ना हो,
इश्क़ की रात हो और
मोहबत का सवेरा हो !!




(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
तू मेरा वो सपना है,
जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहता हूँ !!




दूर होते हुए भी पास रहना तुम
कितनी भी हो मुस्किले साथ रहना तुम !!




(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
खामोश हूँ तो बस तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझ कि मेरा दिल नहीं दुखता !!




(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल है,
तेरी दिल हर ख़ुशी और हर गम मुझे कबूल है !!




जान सको तो जान लो,
मेरी जान तुम हो तो जिंदिगी है,
तुम नहीं तो सांसे भी है बेजान !!




!– all_others –>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
कुछ लोग बहुत अच्छे होते है लेकिन,
उनका किस्मत उनका साथ नहीं देती !!




RECOMMENDED POST :- LOVE STATUS FOR VALENTINE
दिल में बस तुम रहते हो ,
और कोई मेरे पास कैसे होगा !
याद बस तुम्हारी आती है ,
और कोई ख़ास कैसे होगा !!




दूरियों से ही तो पता चलता है की,
नज़दीकियाँ कितनी खास होती है !!




अब हम तुझे नहीं बल्कि,
बस तेरी सलामती चाहते है !!




झुकते है जो लोग आपके लिए किसी भी हद तक,
वो सिर्फ आपसे मोहबत नहीं आपकी इज़्ज़त भी करते है !!




दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन,
मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है !!




जानते हो खुशी किसे कहते है ?
उस इंसान का साथ पाना जिससे हम बहुत प्यार करते है !!




हर पल साथ रहना नहीं बल्कि,
हर पल एक दूसरे को महसूस करना ही सच्चा प्यार होता है !!




Love Quotes
तुझ पे मैं जान अपना सब कुछ वार दूँ ,
तेरी खुशियों के लिए अपनी साड़ी खुशियाँ हर दूँ !!




थोड़ा वक़्त मिले तो बात कर लिया करो,
धडकनो का क्या पता कब रूक जाए !!




चाहे हम दोनों में कितनी भी लड़ाई क्यों ना हो,
हम दोनों एक दुसरे को कभी छोड़ कर नहीं जाएंगे !!




गुस्सा भी हुए तो आयेंगे तुम्हारे पास ही ,
तुम्हारे बिना रहने की आदत जो नहीं है मुझको !!




उन लोगो से ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता,
जो आपके लिए अपनी खुशियाँ हस्ते हुवे सैक्रिफाइस कर दे !!




मुस्कराहट तो सबके लिए होती है लेकिन ,
आंसू बस उनके लिए होती है जो हमारे अपने हो !!




कभी कभी दिल में प्यार होते हुए भी,
बस गलत फहमी की वजह से रिश्ते टूट जाते है !!




मुझे शिकायत तुझसे नहीं तेरे वक़्त से है,
जो तुझे मेरे लिए कभी मिला ही नहीं !!




nbsp;
हाथों की लकीरों में चाहे हो न हो लेकिन,
मेरे दिल में तुम हमेसा रहोगे !!




सुना है बहुत जिद्दी हो तुम !
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो ना !!




इश्क में इसलिए भी धोखा खाने लगे है लोग क्यूंकि ,
दिल से ज्यादा जिस्म को चाहने लगे है लोग !!




जान सको तो मेरी चाहत जान लो,
मेरे दिल में तुम्हीं हो ये मान लो !!




कमी तेरे नसीब में रही होगी बरना ,
मैंने तो कोई कसर नहीं छोड़ी तुझे अपना बनाने में !!




जाने क्यों इस बात से अंजान है वो की,
मेरी जिंदिगी मेरी जान है वो !!




Also Read : Girls Status In Hindi
ये तो हम है जो झेल रहे है इस तन्हाई को,
अगर तुम होते तो यक़ीनन मर जाते !!




Love Quotes In Hindi
चाहे कितना भी दर्द देदे लेकिन ,
यह सच है की जो सकून मोहब्बत में है,
वो दुनिया में कहीं नहीं !!




जिससे सोचते ही चेहरे पर खुशी आ जाए,
तुम वो खुबसूरत ख्याल हो !!




अगर कोई आपको निक नाम देता है तो समझ जाओ ,
कि आप उसके लिए बहुत ख़ास है !!




Also Read : Attitude Status in Hindi 2 Line
मुश्किल क्यों ना आ जाए लेकिन
सच्चा प्यार करने वाला कभी
आपका साथ नहीं छोड़ेगा !!




Pingback: Hindi Status Dialogues - Hindi Digital