Top
Skip to content
Corona Virus DP in Hindi
मोबाइल को भी कोरोना हो गया है !
साला कहीं भी फ़ोन लगाओ,
पहले ही खाँसना सुरु कर देता है !!
पहले 12 बजे रात के बाद
भूतों का राज हुआ करता था !
लेकिन Facebook औऱ Whatsapp ने उनका
ये रोजगार भी छीन लिया !!
अगर घर में लेटे-लेटे
बदन दर्द करने लगा है तो
बहार निकल कर मसाज करवा ले!
पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है !!
बस अब अगर ये घोसना हो जाए कि
मित्रो रात 12 बजे से इंटरनेट बंद !
तो कसम से 130 करोड़ जनता
चाईना पर हमला बोल देगी !!
2016–रात 12 बजे से नोट नहीं चलेंगे !
2020–रात 12 बजे से लोग नहीं चलेंगे !
मुर्गा बदनाम हुआ
कोरोना तेरे लिए !!
Corona Virus Memes on Chicken
सैनिटाइज़र वो लड़का है
जिसे स्कूल कॉलेज में कभी
कोई लड़की भाव नहीं देती थी !
और फिर अचानक उसकी
सरकारी नौकरी लग गई !!
Corona Virus Meme in Hindi
Memes on Corona Virus for Whatsapp and Facebook
चाइना वालो को बद दुआ भी,
नहीं दे सकते कि,
तुम्हारे मुँह में कीड़े पड़े !
वो साले कीड़े भी खा जाते है !!
अगर ब्यूटी पार्लर कुछ दिन ऐसे ही बंद रहा तो …
आपको कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक चीजें देखने को मिलेगी !!
Funny Corona Virus Memes
कौन कहता है की चाइना का माल नहीं चलता ?
कोरोना देखो कितना चल रहा है !
तमाम देश कोरोना वायरस से
निपटने के लिए दवाई बना रहे है !
हमारे देश ने कोरोना से
निपटने के लिए कॉलर ट्यून बनाई है !!
Coronavirus in Hindi
कोरोना वायरस भारत आकर नाराज हो रहा है !
कह रहा है जब चेचक के वायरस को माता का दर्जा हासिल है !
तो उसे भी फुफा का दर्ज़ा दिया जाए !!
इंसानों की बस्ती का यही तो बस एक रोना है !
अपनी हो तो खांसी दूसरों की हो तो कोरोना है!!
मामला गंभीर है पूरी सावधानी बरते
ज्यादा नवाब ना बने !
कोरोना को नहीं पता है की
आपके चाचा फूफा विधायक है !!
कोरोना वायरस
को-कोई भी
रो-रोड पर
ना-ना निकले
वा-वरना
य-यही रोड पर
र-रगड़ कर
स-सुते जाओगे
Coronavirus Funny Quotes in Hindi
आज कल वो डायलॉग सुनने को नहीं मिल रहा है…
हिम्मत है तो हाथ लगा के दिखा !!
कोरोना की वजह से महिलाएं नहीं हो पा रही है एकत्रित !
चुगलियों में दर्ज की गई भारी गिरावट !!
बड़े मजे से बेपरवाह गुजर रही थी ज़िन्दगी …
अब तो छींक भी आए तो आस पड़ोस वाले घूरने लगते है !
Coronavirus Memes Funny
सब यहाँ कोरोना से परेशान है !
और ये महाशय
“करो ना” “करो ना” समझकर
अपने ही जुगाड़ में मस्त है !!
Romantic Corona Virus Meme in Hindi
कोरोना वायरस से भले ही
कुछ हो या ना हो …
मोदी जी का स्वच्छ भारत अभियान
जरूर सफल हो जाएगा !!
साला कोरोना भी अब
बीबियों के आतंक जैसा ही लगता है !
जो जीवन भर साथ देने का Guaranty दे रहा है !!
Coronavirus Quotes in Hindi
जब मुर्गा था तो प्याज नहीं थी !
आज प्याज है तो मुर्गा नहीं !!
हमारे पडोसी सुजी लेने गए थे,
बिना मास्क पहने….
अभी अपने सुझी हुई लेके वापस लौटे है !!
कोरोना के चलते आगामी सभी
होने वाली विवाह रद्द भी किया जा सकता है !
कुवांरो में फिर चिंता का माहौल !!
कोरोना शादी शुदा है,
ये हमें पता ही नहीं था,
उसकी बीबी हन्ता भी आ गई!!
अब उनके कितने बच्चे है,
अब चीन वाले ही जाने !!
मुर्गा स्विमिंग पूल में छप छप कर रहा था
मुर्गी–बड़े मजे हो रहे है आज कल !
मुर्गा–और क्या जब तक कोरोना है मजे ही मजे है !!
आजकल कोरोना भी उस गर्लफ्रेंड की तरह हो गया है !
जिसके डर से दिल की धड़कन 120 का स्पीड पकड़ लेता है !!
Coronavirus funny memes for facebook
जिस तरह से ठुकाई चल रही है
पुलिस द्वारा लगता है …
सेनिटाइज़र के बाद बाम की भी किल्लत होने वाली है !!
प्रधानमंत्री मोदी जी का
रात का भाषण सुनने में दर लगता है !
पहले नोट बंदी और फिर अब घर बंदि !!
Corona Virus Meme on Modi
चीन के राष्ट्रपति तब हक्के बक्के रह गए ,
जब उन्हें पता चला भारत में
बिना गारंटी के बिकने वाले
नकली सामानों को
“मेड इन चाइना” कहा जाता है !!
पुलिस–कहाँ जा रहे हो मुह उठाकर पता नहीं कर्फ्यु है ?
जनाब झंडू बाम लेने जा रहा हूँ ,
कर्फ्यू का पता तो पिछले चौक में ही लग गया था !!
अगर किसी को बैठने में
तकलीफ हो रही हो तो…
समझ लेना भाई कर्फ्यू देखने गया था !!
अगर आपको मामूली सर्दी जुखाम है !
तो ज़िंदा रहने के लिए टीवी समाचारों से दूर रहे !!
नहीं तो दर के ही मर जाओगे !!!
Corona Virus Memes Funny for Whatsapp
हमारा क़त्ल करने की साजिश तो देखिए …
पास से गुजरे तो मास्क हटा के छींक दिया !!
Memes on Corona Virus
ज़िन्दगी तबाह कर दी है
कोरोना वायरस ने लोगो की !
12 घन्टे के दिन में 5 घन्टे तो
हाथ धोने में गुजर रहे है !!
नोटेबंदी में जो लोग खड़े खड़े
परेशान हो गए थे…
अब लॉक डाउन के दौरान
पुरे 21 दिन तक लेटे लेटे अपनी
थकान मिटा सकते है !!
ना जाने क्या हो गया है इस ज़माने को
प्याज जिस समय 150 का था
तो मुर्गा भी 150 का था
और आज प्याज 40 रूपए है तो
मुर्गा भी 40 हो गया !!
भाड़ में जाए पर भूलकर भी भीड़ में ना जाए !
आपका शुभचिन्तक कोरोना वायरस !
Coronavirus Memes Toilet Paper
पहले बिदेश से घूमकर आने वाले लोगो को
इज़्ज़त की नज़रों से देखा जाता था !
अब कोरोना की वजह से
शक की नज़र से देखा जाता है !!
सावधानी ही बचाव है,
और बचाव ही उपाए है !
वरना तो फिर आगे हरिद्वार है !!
किस्मत वाले है वो लोग
जिनकी कर्फ्यू के चलते
शादी टल गई है !
कुदरत ने पूर्णविचार का
एक और मौका दिया है !!