Love Status in Hindi
पता नहीं क्यों आपसे बात करने
के बाद ऐसा सुकून मिलता है की,
लगता है जैसे दुनिया की सारी
ख़ुशी मिल गई !
मुझे तेरा साथ…
ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए !
बल्कि जब तक तू साथ है
तब तक ज़िन्दगी चाहिए !
ऐसा क्या लिखू की तेरे दिल को
तसल्ली हो जाए !
क्या इतना कहना काफी नहीं है
की मेरी ज़िन्दगी हो तुम !
माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है |
प्यार का तो पता नहीं,
लेकिन तू मेरी लाइफ में
वो पहली लड़की थी जिसे मैंने,
पहली बार जान कह कर बुलाया था !
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम !
आज दिल की एक एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी !
पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे प्यार में,
किसी और के बारे में सोचने का दिल ही नहीं करता !
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
तुम ही ज़िन्दगी हो मेरी
इस बात को मान लो !
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं,
बस एक जान है जब जी चाहे माँग लो !
लोग पूछते हैं तुमने उसमें
ऐसा क्या देखा !
मैंने कहा उसको देखने के बाद
कुछ और नहीं देखा !
यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी,
लेकिन ना जाने तुझे देखकर
क्यों आशिक़ बन बैठे !
तुम दूर होकर भी
इतने अच्छे लगते हो!
ना जाने पास होते तो
कितने अच्छे लगते !
सोच रहे है कुछ ऐसा लिखे कि,
वो रोएँ भी ना और…
पढकर रात भर सोए भी ना ।
कोई गलती करूँ तो बेशक डांट लिया करो,
मगर यूँ नाराज ना हुआ करो जान !
सुनो कभी तुम नाराज़ हुए तो
हम झुक जाएँगे !
कभी हम नाराज़ हो तो
आप गले लगा लेना !
Love Status Video in Hindi
ब्रेकअप तो GF/BF का होता है,
पगली तू तो मेरी लाइफ है
तुझसे ब्रेकअप कैसे हो सकता है !
मोहब्बत से ज्यादा मोहब्बत है आपसे,
अब आप ही बताओ आपके बिना रह पाएंगे कैसे !
Romantic Love Status
हाल तो पूछ लू तेरा
पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी !
जब जब सुनी है कमबख्त
मोहब्बत ही हुई है !
जब हम किसी को बहुत मिस करते है तो,
उनके ओल्ड मैसेज पढ़ते है और,
उनकी पिक देखते है !
तेरे प्यार का कितना
खूबसूरत एहसास है !
लगता है जैसे तू हर पल
मेरे आस पास है !
प्यार कब हुआ कैसे हुआ
कुछ पता नहीं !
बस इतना जानती हूँ आप से हुआ
आप से है और आप से ही रहेगा !
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा ही है,
क्यों की ना तो उसका गुस्सा कम होता है ,
और ना ही मेरा प्यार|
सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको
अपना बनाया था !
करोगे याद सदियों तक किसी ने
दिल लगाया था !
आज भी है मेरा एक ही वादा
मरते दम तक चाहूँ तुझे
हद से ज्यादा !
बस एक गलत फहमी की वजह से,
अपना रिश्ता न ख़तम किया करो !
बहुत किस्मत वालों को नसीब होता है सच्चा प्यार !
बातें तो हर कोई समझ लेता है पर,
हमसफ़र ऐसा हो जो मेरी खामोशी भी समझ ले !
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िन्दगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएँगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाऐंगे।
तुझे देखते ही बहक जाते है हम,
कुछ और कहना होता है
कुछ और कह जाते है हम !
निभाउंगा मैं अपना हर एक वादा,
चाहूँगा तुझे हर दम अपने जान से भी ज्यादा |
भूलना भुलाना दिमाग का काम है !
तुम तो मेरे दिल में रहते हो बेफिक्र रहो !
हमसे रिश्ता निभाते रहना,
बस छोड़ कर ना जाना कभी हमें,
फिर चाहे उम्र भर सताते रहना !
मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम,
खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते |
मत पूछो मेरा दिल कहाँ खो गया !
तुझे देखते ही तेरा हो गया !
तेरा इश्क़ ही है मेरी बंदगी,
मुझे और कुछ तो खबर नहीं,
तुझे देख कर देखूं और कहीं,
अब मेरे पास वो नज़र नहीं !
हम अपनी वफा पर तो घमंड नही करते,
मगर इतना भरोसा है की…
हमारे बाद हम जैसा पा नही सकोगे।
हम समझदार इतने है की,
उनका हर झूठ जान लेते है !
और
उनके दीवाने भी इतने है की,
उनके हर झूठ को सच मान लेते है !
मुझसे लड़ने झगड़ने का
हक़ है तुम्हे…
लेकिन छोड़ के जाने का हक़
बिलकुल भी नहीं !
सीने से लगा के तुमको
ये कहना है !
मै बस तुम्हारा हूँ और
अब तेरे हो के रहना है !
ये दिल तुझे इतनी शिद्दत से चाहता क्यूं है,
हर दुआ में तेरा ही नाम आता क्यूं है ?
काश सबके पास एक ऐसा इंसान हो,
जो हर अच्छे बुरे वक़्त में दिल से उनका साथ दे |
Love Status for Facebook
जिंदिगी में खुद को
कभी किसी इंसान का
आदि मत बानाना क्यूंकि,
इंसान केवल अपने
मतलब से ही प्यार करता है |
पहला हो या दूसरा फर्क नहीं परता,
प्यार बस सच्चा होना चाहिए !
यूँ तो हम अपने आप में गुम थे मगर,
सच तो ये है वहा भी तुम थे |
बहुत सोचा की अब तुम से,
बात नहीं करेंगे पर,
हर बार दिल कह देता है,
बस एक आखिरी बार और !
तू ही मेरा दिन है,
तू ही मेरी रात है,
जमाना चाहिए ही नहीं मुझे,
अगर तू मेरे साथ है !
उफ़ कितना मज़ा आता है,
जब वो कहती है
अब मरोगे मुझे ?
जवाब लेने चले थे
सवाल ही भूल गए !
अजब है ये इश्क़ भी
अपना हाल ही भूल गए !
Hindi Digital
काश सबके पास एक ऐसा
इंसान हो…
जो हर अच्छे बुरे वक्त में
दिल से उनका साथ दे !
कभी कभी दिल से
प्यार रहते हुए भी !
बस गलत फहमी की वजह से
रिश्ते टूट जाते है !
Cute Love Status in Hindi
दो पल की मोहब्बत के खातिर…..
एक मुकम्मल जिंदगी बर्बाद नहीं करनी चाहिए|
क्यूँ मदहोश करती है मुझे
मौजूदगी तेरी !
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो
नहीं हो गया !
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर
गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर !
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है,
तो सोच तुझसे कितनी होगी !
कुछ लोग कहते है की
प्यार सच्चा नहीं होता !
उन सब के सवाल का
जवाब हो तुम !
एक बात कहूँ मनोगे
मेरे बोलने पर भी
मुझे छोड़ के मत जाना !
तूने भी वही किया जो सब करते है,
पास आया अपना बनाया और,
फिर बिना किसी कसूर मुझे छोड़ कर चला गया !
Hindi Digital
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे !
आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे !
आप दिल से रोये हमें याद करके !
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे !
Attitude Status and Shayari
कितनी अजीब बात है ना कि,
कुछ लोग दिल तोड़ देने के बाद भी,
दिल में ही रहते है |
कितने लकी होते है न वो लोग,
जिनकी शादी उनके लवर से ही हो जाती है |
Hindi Digital
हम किसी के काबिल नहीं है इसलिए,
दूर रहने लगे है सबसे,
जो हमारे बिना खुश है वो खुश ही रहे !
Hindi Digital
Hindi Digital
मुझे नफ़रत पसंद है लेकिन,
दिखावे का प्यार नहीं |
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है |
New CORONA Virus Memes in Hindi – Download in Full HD for FREE
गुस्सा हमेशा उस पर करो जो,
बाद में मनाना जानता हो |
Hindi Digital
Hindi Digital
RECOMMENDED POST :-
Sad Status in Hindi – HD Images – Whatsapp Whatsapp Status in Hindi
दर्द तो तब होता है जब कोई,
सबसे पहले हमारा रिप्लाई करता था और,
अब वो एक मैसेज तक नहीं करता |
चेहरे पर हँसी और
आँखों में नमी है |
हर साँस कहती है,
बस तेरी कमी है |
Hindi Digital
Cute Love Status In Hindi For Whatsapp
Hindi Digital
Hindi Digital
बंद होंठों से कुछ ना कहकर,
आँखों से प्यार जताते हो |
जब भी आते हो,
हम्मे हमसे ही चुरा ले जाते हो
Best Love Status in Hindi
Hindi Digital
प्यार करो तो किसी की शकल देख कर नहीं,
बल्कि उस इंसान का दिल देख कर करो ।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|
हम तो प्यार में इन्तेहाँ देकर थक गए,
ऐ खुदा अब तो कोई ऐसा भेज दे,
जो उम्र भर साथ निभाए !
Hindi Digital
Recommended for You :- HOLI LOVE STATUS IN HINDI
आज तक जिन्हें भी दिल में बसाया है,
उन्हें दिल से दूर ही पाया है |
wow nice status
Best Status Brother अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है |
Love Status In Hindi
बहुत खूबसूरत और feelings के साथ लिखते हो !
मुझे बहुत अच्छा लगता है ??
Nice,
Thanks for sharing.
Sb wab mai tum to yhi lekhi ho …. Sb psnd h ysa bol do … Ek ko q phula rhi ho …..
जब वो कहती है खाना खा ले वरना मैं भी नहीं खाऊँगी,
तब खाना छोड़ कर उसे जोर से Hug करने को दिल करता है !!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है |
Like
bindas status
Amazing Status Bro