ऐ खुदा अपनी अदालत में
मेरी ज़मानत रखना!
मैं रहूँ या ना रहूँ!
मेरे दोस्तों को सलामत रखना!
कर्ज़ दोस्ती में चुकाने नहीं होते!
एहसान दोस्ती में जताने नहीं होते!
बस सलामत रहे ये याराना हमारा!
क्यूंकि ये रिश्ते कभी पुराने नहीं होते!
Dosti Status Hindi
कितना कुछ जानता होगा,
वो दोस्त मेरे बारे में!
जो मेरी मुस्कुराहट देख
कर कहता है,
चल बता उदास क्यूँ है!
इस दुनिया में दो ही
चीज फेमस है!
एक तो मेरे पोस्ट!
दुसरे मेरे दोस्त!!
ज़िंदगी रही तो
साथ निभाऊंगा दोस्तो!
अगर भूल गया तो
समझ लेना शादी हो गई!!
Friendship Status in Hindi
दोस्तों से प्रॉब्लम शेयर करनी चाहिए!
क्यूंकि
कमीने ऐसे ऐसे आईडिया देते है कि,
बंदा प्रॉब्लम ही भूल जाता है!!
Sachi Dosti Status in Hindi
ज़िन्दगी में लोग मिलते है,
“Everytime”!
पसंद आते है,
“Sometime”!
दोस्त बनते है,
“Onetime”!
याद आते है,
“Lifetime”!
फर्क तो अपनी अपनी
सोच में होती है जनाब !
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से
कम नहीं होती!!
Dosti Status in Hindi
ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती!
फूलों की खुशबु हमेशा पास नहीं होती!
मिलना हमारे तकदीर में लिखा था!
वरना इतनी प्यारी दोस्ती,
हमारे इतेफाक नहीं होती!
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए !
लोग देखते ही बोले !
आ गए दोनों आज ना जाने,
कौनसा काण्ड करेंगे!!
Dosti Status in Hindi Download
वो चाय ही क्या,
जिसमे उबाल न हो!
और वो दोस्त ही क्या,
जिसमे बवाल ना हो!
दोस्ती कभी स्पेशल
लोगो से नहीं होती !
जिनसे दोस्ती होती है,
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है!
मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा!
मेरी गलती को कौन माफ़ करेगा!
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना!
वरना मेरी शादी में,
नागिन डांस कौन करेगा!!
Yaari Status in Hindi
हज़ारो दोस्त आये और
हज़ारों दोस्त गए लेकिन!
वो स्कूल वाले दोस्त
आज भी याद आते है!!
चुप हो किस वजह से !
हमें मालूम नहीं मगर !
दिल डूब सा जाता है !
जब तुम बकवास नहीं करते!
Dosti Status in Hindi Shayari
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको !
पर दुनिया का सबसे हँसी यार मिला हमको!
ना रही तमन्ना अब किसी ज़नत की !
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको!
रिश्तों के नाम भी अजीब है!
वो सिर्फ दोस्त है !
फिर भी घरवालों से करीब है!
Dosti Status in Hindi fb
कुछ दोस्त सीधे साधे भी
अच्छे नहीं लगते !!
और कुछ कमीने जान से
भी प्यारे होते है!!
दोस्तों की दोस्ती में कभी,
कोई रूल नहीं होता है!
और ये सिखाने के लिए,
कोई स्कूल नहीं होता है!
दोस्ती से आज प्यार शरमाया है !
तेरी दोस्ती ने हमें जीना सिखाया है!
क्या माँगे खुदा से हम !
वो तो खुद आज मेरे दर पर !
तेरी दोस्ती माँगने आया है!!
कसम से मैं पहले एक भी
गाली नहीं देता था !
फिर ज़िन्दगी ने दोस्त ही
ऐसे दिए जो गाली सुने बिना,
बात ही नहीं सुनते!
तो गलियां सिख ली!!
ना किसी लड़की की चाहत !
ना पढाई का जज्बा था !
बस चार पागल दोस्त थे और
लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था!!
बच्चे वसीयत पूछते है,
रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो…
मेरी खैरियत पूछते है!
दिल की गलियों में कोई गम ना हो!
अपनी ये दोस्ती कभी कम ना हो !
बस ये दुआ है की तुम खुश रहो हमेशा!
फिर चाहे कल हम हो या ना हो!!
एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्ती का असली मतलब क्या होता है!
दोस्त ने मुस्कुरा कर जवाब दिया!
पागल एक दोस्त ही तो है,
जिसका कोई मतलब नहीं होता!
और जहां मतलब हो वहा,
दोस्ती नहीं होती!!
हम दोस्तों के लिए
दिल तोड़ सकते है !
लेकिन दिल के लिए
दोस्त नहीं!!
दोस्ती वो नहीं होती
जो जान देती है!
दोस्ती वो नहीं होती
जो मुस्कान देती है!
असली दोस्ती वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसू
भी पहचान लेती है!!
सालो बाद न जाने क्या
समां होगा !
हम सब दोस्तों में से न जाने
कौन कहाँ होगा !
मिलना हुआ तो फिर मिलेंगे
ख्वाबो में !
जैसे सूखे गुलाब मिलते है
किताबो में!
One One Two..!
I Miss You Too..!
Two Two Four..!
Miss You More..!
Three Three Six..!
Love Is Risk..!
Four Four Eight..!
Friendship Is Great..!
Poem is End..!
Miss You Friend…!
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए!
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए!
चल अब अपनी आँखे बंद कर ले,
क्या पता ख्वाब में गुजरा हुआ कल मिल जाए!
दोस्त एक ऐसा चोर होता है,
जो आँखों से आँसू चेहरे से परेशानी,
दिल से मायूसी ज़िन्दगी से दर्द,
और बस चले तो हांथो की लकीरों से,
मौत तक चुरा ले!!
दोस्ती ना इम्तेहान लेती है!
ना कभी इम्तिहान देती है!
दोस्ती तो वो है जो बारिश में,
भीगे चेहरे पर भी
आंसू पहचान लेती है !!
दोस्त साथ हो तो
रोने में भी शान है!
दोस्त ना हो तो
महफ़िल भी शमशान है!
सारा खेल दोस्ती का है,
वरना…..
जनाजा और बारात एक समान है!!