Top
Skip to content
वास्ता नहीं रखना तो नज़र क्यों रखते हो,
किस हाल में ज़िंदा हूँ खबर क्यों रखते हो ।
देखी है दरार आज मैंने आईने में,
पता नहीं शीशा टुटा था या मैं।
ज़िन्दगी वक्त की बहाव में है,
यहाँ हर एक इंसान तनाव में है,
हमने लगा दिया इलज़ाम पानी पर,
यह नहीं देखा की छेद तो नाव में है ।
खिलाफ कितने है ये मुद्दा नहीं,
बस साथ कितने है ये जरुरी है ।
एक शख्स ही काफी होता है गम बाटने के लिए,
महफ़िल में तो बस तमाशे बनते है ।
अगर इस दुनिया में खुश रहना है तो ये बात जान लो,
तुम्हारे रोने से यहां किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता ।
हम बुरे लोग है साहब,
हम बुरे वक्त में काम आएंगे ।
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल..!
“ठोकरे” ज़हर तो नहीं जो खाकर मर जाउंगा।
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता ।
आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाटने की ।
Sad Emotional Shayari
मोहब्बत भी ,शरारत भी, शराफत भी , इबादत भी,
बहुत कुछ करके देखा फिर भी हम तेरे न हो पाए ।
वो मुझसे दूर रहकर खुश है,
और मैं उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ ।
नफ़रत है मुझे उस मोहब्बत से,
जो मोहब्बत मैंने कभी तुझसे की थी।
जिसको आज मुझमे हज़ारो गलतियाँ नज़र आती है,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो ।
Attitude Status in Hindi for Whatsapp and Facebook
सफर में कही तो दगा खा गए हम..!
जहां से चले थे वही आ गए हम ।
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है हम,
बस अब जिक्र करने का हक़ नहीं रहा हमे।
जिसके नसीब में हो ज़माने की ठोकरे,
उस बदनसीब से न सहारे की बात कर ।
दिल तो हमारा वो आज भी बहला देते हैं।
फर्क है तो सिर्फ इतना,
पहले हंसा देते थे अब रुला देते है ।
कुछ ज्यादा नहीं जानते मोहब्बत के बारे में,
बस उन्हें सामने देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती है ।
Emotional Sad Shayari in Hindi for Boys
हमें देखकर जब उसने मुँह मोड़ लिया !
एक तसल्ली हो गयी, चलो पहचानते तो है।
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ में चाहो कि,
वो तुम्हे मिले या न मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ ।
नींद भी नीलाम हो जाता है,
दिलो की महफ़िल में जनाब।
किसी को भूल कर सो जाना,
इतना आसान नहीं होता ।
बड़ा ही हसीं वहम है की
हम उनके लिए अहम् है ।
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारो,
न बताऊँ तो कायर
बताऊँ तो शायर।
कमाल की मोहबत थी मुझसे उनको,
अचानक शुरू हुई और
बिना बताए ही ख़त्म हो गई ।
क्या बात है,
बड़े चुप चाप से बैठे हो।
कोई बात दिल पर लगी है,
या दिल कहीं लगा बैठे हो।
आज सोचा की…
कुछ तेरे सिवा सोचू…!!
अभी तक इसी सोच में हूँ
की क्या सोचू…!!
तेरे न होने से कुछ नहीं बदला,
बस कल जहां दिल होता था,
आज वहाँ दर्द होता है ।
हैरान हूँ मैं दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
पत्थर तो नहीं बना, मगर मोम भी नहीं रहा ।