Best Nice FB Comments in Hindi
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है ! उन्हें कैसे समझाऊं की, कुछ ख्वाब अधूरे हैं वरना जीना मुझे भी आता है।



#अंग्रेजी की किताब बन गए हो तुम, #पसंद तो बहुत आते हो, पर #समझ नहीं आते।



इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता ! कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं !!



Recommended Posts :- Raksha Bandhan Wishes and DP (Profile Picture)
कभी तुम भी लिखा करों दो शब्द हमारे लिए ! हमें सिर्फ लिखना नहीं पढ़ना भी अच्छा लगता है !!



लौटकर आया हूँ फिर से मैदान में ! अंदाज वहीं है सिर्फ तरीका बदल गया है !!



कौन कहता है कि #India मे #Fσgg चल रहा है ! #fαcєвσσк और #Whatsapp खोल के देख #India 🇮🇳 मे सिर्फ #Attitude_Status_Only_Boys चल रहा है !!



दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे, #लेकिन खुद मिलोगे तो वादा रहा , मुस्कुरा कर जाओगे…



एक दुआ माँगते है हम अपने अल्लाह से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤️ जान से !!



हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है ! खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी है !!



एक लड़की मुझे बोली, एक तो तू #Cute फिर भी #Single, मैं बोला #संस्कार Pagli #संस्कार।



कश्मीर जैसी हो गई है जिंदगी ! खूबसूरत तो बहुत है, पर बवाल ही बवाल है !!



खुसनसीब हैं वो जिनके घर रिश्ते आते हैं ! वरना हमारे घर तो सिर्फ वारंट ही आते हैं !!



आँखों में तेरी कोई करिश्मा ज़रूर है ! तू जिसको देख ले वो बहकता ज़रूर है !!



#SMART तो मैं बचपन से ही हूँ, अगर #चेहरे पर #रुमाल भी लगा लुं तो #लोग मुझे मेरी #आँखों से पहचान लेते हैं..!



मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है ! ज़िद तो उसकी है,जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !!



माँग लूँगा मे तुझे तकदीर से..?? क्यू कि… अब जी नहीँ भरता तेरी तस्वीर से !!



बात दिल से दिल मिलने की है दोस्तों ! वरना सच्चा प्यार तो… सात फेरों में भी नहीं होता !!



एक बार #Click करके तो देख ! बिना #Loding लिए सीधे #Dil मे उतर जाऊंगा !!



इतना भी चिपक के सेल्फी मत ले लेना, कि #Breakup के बाद, फोटो #Crop भी नहीं कर सको।



हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है कौन कहता है राजपूत फिर से पैदा नहीं होते पैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं !!



बहुत दिनों से कोई…हिचकी नहीं आई ! भूलने वाले तेरी तबियत तो ठीक है ना !!



चेहरे Pe हँसी और आँखों में नमी #Hai, सब कुछ है #Mere पास, बस #Jaan एक तेरी #Kami है।



गोलियों से उसे डर लगता है जिसने कभी देखी ना हो ! हम तो बादशाह है राह चलते बारूद बन जाते है !!



सब बोलते है यार बता Bro कैसी है वो ! तो यारों सुनो, दिखने मैं भोली है, लेकिन बंदूक कि गोली है.!!



खटकता तो उनको हूँ जहाँ मैं झुकता_नहीं ! बाकी जिन्हें अच्छा लगता हूँ वो मुझे कही झुकने नहीं_देते !!



डरते तो हम किसी के बाप से भी नही ! बस साला ये #Respect नाम की चीज बीच में आती है !!



भरोसा जितना कीमती होता है, धोखा उतना ही महँगा हो जाता है !



Recommended Post : – Attitude Status in Hindi for Whatsapp and Facebook
ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाए ! ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान संभल जाये !!



तेरी अकड़ मैं कुछ इस तरह से तोड़ूँगा ! यकीन रख कहीं का नही छोड़ूँगा !!



मेरे स्टेटस नशें की तरह होते हैं, यदि एक बार गलती से भी आदत पड़ गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किल हो जाता हैं !!



मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझ पे बरस जाऊ ! तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए !!



ताउम्र बस एक ही सबक याद रखिये… “दोस्ती” और “इबादत” में नीयत साफ़ रखिये !!



सुबह शाम एक एक बार देख लिया करो मेरी जान ! डॉक्टर ने कहा है दवा टाइम पे लेते रहना !!



तुम जलते रहोगे आग की तरह, और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।



सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ ! इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ !!



इतने बेवफा नहीं है जो तुम्हें भूल जाएंगे ! अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते हैं !!



ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना ! यहाँ कौन कब धोखा दे जाए किसने जाना !!



मैं तो चश्मा इसलिए लगाता हूँ क्यूंकि, कोई मेरी आँखों में डूबकर #SUICIDE नहीं कर ले खामखां फाशी हो जाएगी !!



Also Read : Whatsapp & Facebook status in hindi
जैसे हो वैसे ही रहा करो ! क्योंकि ओरीजनल की कीमत कॉपी से ज्यादा होती है !!



मैनें तो सिर्फ उसका दिल चोरी किया था ! लेकिन अब तो वो पगली मेरा सरनेम चोरी करने की प्लानिंग में है!!



बाजी शुरू होने दे #खेल बना देंगे, जिस दिन #मैदान में आ गये #रेल बना देंगे।



प्यार करता हूँ, इसलिए फ़िक्र करता हूँ ! नफरत करूँगा तो जिक्र भी नही होगा !!



FB Comment
मैं तेरे बेवफा होने से परेशान नहीं ! दिल लगाने को अभी सारा जहां बाकी है !!



बहुत सोचा तुमसे बात नहीं करुँगा ! फिर सोचा झगड़ा किससे करुँगा !!



सुनो #लड़कियों, जरूरी नही हर #SMART लड़के की #Girl Friend हो।



यूँ ना करो हम से मोहब्बत की बातें ! जिन किताबों से तुम ने मोहब्बत सीखी है, वो किताबें हम ने ही लिखी है !!



दिल मे ग़ुस्सा इतना है की, तुझसे बात तक न करुं ! फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र, कम्बख़त ख़ुद से ज़्यादा है !!



पागल तेरे सिवा मैं चॉकलेट किसी को ना दूँ ! दिल तो बहुत दूर की बात है !!



सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार, जितना भी रोको हो ही जाता है..!!



दिल ना-उमीद तो नहीं, नाकाम ही तो है ! लम्बी है ग़म की शाम, मगर शाम ही तो है !!



Also Read : Cute Love Status In Hindi
लड़कियों की बात छोडो मुझे तो टीचर भी कहती हैं ! वहाँ से उठो और मेरे सामने आकर बैठो !!



बड़े लोगो से मिलने में हमेशा फासला रखना ! जहां दरिया समुन्दर से मिला दरिया नहीं रहता !!



हमारी रगों में वो खून दोड़ता है !! जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाये तो तेजाब जल जाये !!



हम इतने खूबसूरत तो नहीं, लेकिन ये दावा है !! जिसे आँख भर कर देख ले, उसे उलझन में डाल देते है !!



Also Read : Hindi Status For Boys And Girl
मेरी #Girlfriend को दुसरे के साथ देखकर मैं कभी बुरा नही मानता क्योकी मेरी #ममी ने कहा है, खेले हुए खिलोने #गरीबो मे बांट देने चाहिए ।



हमारे पूर्वज तो पत्थरों से आग लगाते थे ! हम तो बातों से ही लगा देते है !!



ओए सुन पगली, तू ना मिली तो मै मर जाऊंगा ! किसी और पर !!



FB Nice Comment
इतने भी प्यारे नही हो तुम, बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढा रखा है !!



Also REAd : Show Your Attitude With Your Status
अपनी औकात में रहकर #Style मारा कर #Pagli क्योंकि जितना तेरा #वज़न है ! उतने तो मेरे पापा के #Property क़े कागज़ हैं



Also READ :Rishtey Status and Quotes In Hindi
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की ! और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !!



शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए तो, उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे ।।



डियर फ्यूचर_Wife ! रिजेक्ट एवरी #PrOpOsAl, एंड वेट फॉर Me !!! प्लीज



पत्थर के सनम जब तुने हमसे मिलना मिलाना छोड़ दिया ! हम जीके भला फिर क्या करते हमने भी जमाना छोड़ दिया !!



हम बात खत्म नहीं करते, कहानी खत्म करते हैं



सारी शिकायतों का हिसाब लगा कर रखा था मैंने ! उसने गले लगा कर सारा हिसाब ही बिगाड़ दिया !!



चल कोई बात नही तू जो मेरे साथ नहीं ! मैं रो पडू तेरे जाने के बाद, इतनी भी तेरी औकात नहीं !!



चमड़ी के रंग पर गुरूर नाकर ! समय के साथ रूप को जाते देर नहीं लगती !!



ऊँचा उड़ कर इतना मत इतराओ ! अगर मैं औकात में आ गया तो, सारा आसमान खरीद लूंगा।



घायल करके उसने मुझे पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे ! लहू-लहु था दिल मेरा, मगर होठों ने कहा बेइंतहां-बेइंतहां !!



सीख रहा हूँ मैं भी इंसानों को पढ़ने का हुनर ! सुना है चेहरे पर किताबों से ज़्यादा लिखा होता है !!



कीजिये अपनी निगाहों को एक चेहरे पर पाबन्द ! हर सूरत पर लूट जाना तौहीन-ऐ-वफ़ा होती है !!



हार की परवाह करता तो मैं जितना छोड़ देता, लेकिन #जीत मेरी ज़िद है और ज़िद का मैं #Baadshah हूँ।



फिर से कई प्रेम कहानियाँ जन्म लेने वाली है, #School और #Coaching जो फिर से शुरू होने वाली है..



तू प्यार से कोई चाल तो चल ! हार जाने का हौसला है मुझमे !!



मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता ! मैं सब भूल जाता हूँ पर दिल में नफरतें नहीं रखता !!



ब्लॉक कर दे मुझको वरना प्यार हो जायेगा ! तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ !!



Nice
#Murgi deti anda hai#
#Bhai Mera solid banda hai#
Make a more new posts please 🙂
___
Sanny
Darshi
Cute
Comments
Instra gram
Best friend
Darshi
Cute
Comments