Best Friendship Status in Hindi With Images
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती न करेंगे किसी से वादा ! पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की, करना पड़ा दोस्ती का वादा ।





कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होंगी कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी ।





बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी लेकिन समय सबके पास था ! आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं ।





कभी कभी नहीं हर रोज मिली ज़िन्दगी से हर एक मौज मिली बस एक सच्चा दोस्त माँगा था ज़िन्दगी से, मुझे तो कमीनो की फ़ौज़ मिली ।





कुछ खोये बिना हमने पाया है कुछ मांगे बिना हमें मिला है नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है ।





एक दिन बादशाह जरुर बनूँगा ! पर प्यार के लिए नहीं अपने यार के लिए ।





दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है ।





बातें करके रुला ना दीजियेगा यूँ चुप रहके सज़ा ना दीजियेगा ना दे सके खुशी तो ग़म ही सही पर दोस्त बना के यूं भुला ना दीजियेगा ।





मै उस दोस्त को महत्व देता हूँ जो अपने कैलेंडर पर मेरे लिए वक़्त निकालता है लेकिन मैं उस दोस्त को संजोता हूँ जो मेरे लिए अपना कैलेंडर नहीं देखता ।





ज़िन्दगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात है लेकिन एक ही दोस्त से ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना खास बात है ।





Friendship Day Messages
सच्चे दोस्त वही होते है जो मदद करने से पहले 200 गालियां देते है ।





सच्चे दोस्त कभी एक दूसरे को I_LOVE_YOU नहीं बोलते उनकी तो गालियों में भी प्यार छुपा होता है ।





लक तो हर किसी के पास होता है पर तुझ जैसा दोस्त दोस्तों पाने के लिए लक की नहीं गुड लक की जरुरत होती है ।





कौन होता है दोस्त ? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये बेवजह सर खाए ,जेब खाली करवाए कभी सताए, कभी रुलाए, मगर हमेशा साथ निभाए ।





इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते है ।





Friendship Day Status for Lovers
रौशनी के लिए दिया जलता है शमा के लिए परवाना जलता है कोई दोस्त न हो तो दिल जलता है और दोस्त आप जैसा हो तो ज़माना जलता है ।





रफ़्तार कुछ जिंदगी की यूँ बनाये रखी है हमने की दुश्मन भले आगे निकल जाए, पर दोस्त कोई पीछे ना छुटेगा ।





सूरज के सामने रात नहीं होती सितारों से दिल की बात नहीं होती जिन दोस्तों को हम दिल से चाहते है न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती ।





सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने ! दोस्त ने गले लगाकर सारा हिसाब ही बिगाड़ दिया ।





कोई दौलत पर नाज़ करते है कोई शोहरत पर नाज़ करते है जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो वो अपनी किस्मत पर नाज करते है ।





Friendship Day Quotes
दोस्ती तो वो है जो बारिश में भीगे चेहरे पर भी, गिरे हुए आंसू पहचान लेती है ।





रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो कि उसके दिल के सारे गम चुरा लो ! इतना असर छोड़ दो किसी पे अपना की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो ।





दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है ।





सुना है खुदा के दरबार से कुछ फ़रिश्ते हो गए फरार ! कुछ तो वापस चले गए और कुछ हो गए हमारे यार ।





हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता चिराग की रौशनी से ढूंढा है आपको आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता ।





दोस्ती चीज़ नहीं जताने की हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की हम इसलिये आपसे कम बात करते है की, नज़र लग जाती है रिश्तों को ज़माने की।





एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक्त आपके साथ खड़ा है, जब उसे कहीं और होना चाहिए था ।





आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के ये पन्ने तब
शायद आपकी आँखों से भी बरसाते होंगी।




दोस्तों की कमी को पहचानते है हम दुनिया के गमों को भी जानते है हम आप जैसे दोस्तों का सहारा है तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते है हम ।





जो तू चाहे वो तेरा हो रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो जारी रहे हमारी दोस्ती का सिलसिला कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो ।





Friendship Videos Download for Whatsapp and Facebook

Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital





Hindi Digital



