आत्म विश्वास वह हथियार है !
जो रास्ते की हर बाधा को
धारा शायी कर देता है !!
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को !
उनके मुकद्दर के पन्नें कभी कोरे नहीं हुआ करते !!
मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है !
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है !!
उठो जागो और तब तक मत रुको
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो !!
जीवन में जो सबक खाली पेट खाली जेब
और बुरा वक्त सिखाता है !
वो कोई School या University नहीं सिखाती !!
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं
फिर भी लोग अपने इरादे बदल देते है !
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की तो
रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते है !!
दुनिया में किसी पर हद से ज्यादा निर्भर ना रहे !
क्यूंकि जब आप किसी की छाया में होते है तो
आपको अपनी परछाई नज़र नहीं आती !!
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में
तू जरा हिम्मत तो कर !
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में तू ज़रा कोशिश तो कर !!
इस संसार में प्यार करने लायक
दो ही चीज़े है एक दुःख और दूसरा परिश्रम !
दुःख के बिना हृदय निर्मल नहीं होता और
परिश्रम के बिना मनुष्य का विकास नहीं होता !!
फूल चुनकर एकत्रित करने के लिए मत ठहरो !
आगे बढ़ते रहो तुम्हारे मार्ग में फूल निरंतर खिलते रहेंगे !!
कुछ भी नया करने में संकोच मत करो !
ये मत सोचो की हार होगी !
हार तो कभी नहीं होती या तो जीत मिलेगी या सिख !!
Motivational Quotes in Hindi for Students
ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता
जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट
पत्थर भी भगवान नहीं होता !!
सबसे बड़ा गुरु ठोकर है !
खाते जाओगे सीखते जाओगे !!
कर्मभूमि पर फ़ल के लिए परिश्रम सबको करना पड़ता है !
भगवान् सिर्फ लकीरें देता है रंग हमको भरना पड़ता है !!
मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है !
क्यूंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है !!
साथ रहकर जो छल करे
उससे बड़ा कोई शत्रु नहीं हो सकता !
और जो हमारे मुंह पर हमारी बुराइयाँ बता दे
उससे बड़ा कोई मित्र नहीं हो सकता !!
ताकत अपने लफ़्ज़ों में डालो आवाज में नहीं !
क्यूंकि फसल बारिश में उगती है बाढ़ में नहीं !!
सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते !
वो बस अलग तरीके से काम करते है !!
कुछ कर गुजरने वाले इंसान
एक साल में इतना कर देते है !
जितना भीड़ हज़ार साल में भी नहीं कर सकती !!
परिंदों को मंजिल मिलेंगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है !
वो लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में
जिनके हुनर बोलते है !!
ज़िन्दगी में बड़ी जीत हासिल करने के लिए,
छोटी मोटी हार जरुरी होती है !!
Motivational Quotes in Hindi with Images
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक़्त बदलना सीखो !
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो !!
पहचान से मिला हुआ काम थोड़े वक्त के लिए रहता है !
लेकिन काम से मिली हुई पहचान उम्र भर के लिए रहती है !!
संघर्ष करते हुए मत घबराना,
क्यूंकि संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता है !
सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ होती है !!
सीढियाँ उनके लिए बनी है जिन्हे छत पर जाना है !
लेकिन जिनकी नज़र आसमान पर हो
उन्हें तो रास्ता खुद बनाना है !!
जो पानी से नहाएगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है !
लेकिन जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदल सकता है !!
जब टूटने लगे हौंसला तो इतना याद रखना कि
बिना मेहनत के तख़्त ओ ताज हासिल नहीं होते !
ढूंढ लेते है जुगनू अंधेरों में भी मंजिल क्यूंकि
वो कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते !!
चलता रहूँगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाउंगा !
या तो मंज़िल मिल जाएगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाउंगा !!
हिम्मत मत हार एक बार अपने आपको तैयार कर !
मेहनत है वफ़ादार बस तू खुद पर एतबार कर !!
बॉक्सिंग मैच की तरह जिंदिगी के
खेल में भी हारता वो नहीं जो गिर जाता है !
हारता वो है जो उठने से इनकार कर देता है !!
इंतज़ार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!
Inspiring Motivational Quotes in Hindi
हौसला मत हार ऐ मुसाफिर,
अगर दर्द यहाँ मिला है
तो दवा भी यहीं मिलेगी !!
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा !
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा !
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता यारो,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा !!
मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग बहुत अच्छे लगते है !
क्यूंकि वो खुद की कम और मेरी ज्यादा सोचते है !!
वक्त आपका है चाहे तो सोना बना लो या फिर सोने में गुजर दो !
दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी आपकी राय से नहीं !!
जो तुम सोचते हो वो हो जाओगे !
यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो
तुम कमजोर हो जाओगे !
अगर खुद को ताकतवर सोचते हो
तुम ताकतवर हो जाओगे !!
हौसला कम न होगा तेरे तुफानो के सामने !
मेहनत को इबादत में बदल कर तो देख !
खुद ब खुद हल होगी ज़िन्दगी की मुश्किलें !
बस ख़ामोशी को सवालों में बदल कर तो देख !!
आपकी प्रगति धीमी है या बार बार
गलती हो जाती है तो चिंता मत करे !
क्यूंकि आप उनसे आगे है
जो प्रयास ही नहीं करते !!
दीपक तो अँधेरे में जला करते है !
फूल तो कांटो में भी खिला करते है !
थक कर ना बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर
हीरे अक्सर कोयले में ही मिला करते है !!
कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर
संदेह करता है तो करने देना !
क्यूँकि शक़ सदा सोने
की शुद्धता पर किया जाता है !
कोयले की कालिख पर नहीं !!
मुशिकलों से भाग जाना आसन होता है !
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है !
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ भी ज़िन्दगी में
लड़ने वालों के क़दमों में सारा जहां होता है !!