Love Quotes, Status And Shyari In Hindi
Love Quotes in Hindi love Quotes
तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाये
कि तू दूर रहकर भी मेरे पास हो जाये
मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह
कि दर्द हमें हो और अहसास तुम्हे हो जाए…।
अपने दूर चले जाये तो कोई बात नहीं,
पर जब अपने बेगानो जैसे हो जाए तो,
अंदर तक तकलीफ देते है….
कुछ इस तरह गुजारा करू ज़िंदगी का सफर,
जिंदा रहू तो खवाबो को जिउ, यादो को नही,
लिप्तू कफन मे तो यादो का काफिला चले,
ख्वाबो का करवा नही…..
ना मै तुम्हे खोना चाहता हूँ,
और ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ…..
जब तक जिंदिगी है,
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ….
मेरी राहत भी तुम,
मेरी मंजिल भी तुम।
और मेरी हाथों की लकीर भी तुम,
मेरी तक़दीर भी तुम|
मेरे दिल की पुकार भी तुम,
जो बया न हुआ वो फ़साना भी तुम|
कैसे कहूँ तुम्हे,
खुदा का भेजा हुआ नयाब सा तोहफा हो तुम ….
कई बार जुबां भी “हाल ए दिल बयां” नहीं कर पाती हैं…
जाने कितने अनकहे लफ्ज भी यह जता नही पाती है…
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने’
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने’
हमे मालुम है क्या चीज है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये है उजाले हमने ।
तेरे चेहरे को हज़ारों चाहने वाले
तेरे रूह का मै अकेला दीवाना…
हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते,
जुदाई में आपकी रोना नहीं चाहते,
आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर,
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते…..
कृष्ण ने राधा से पूछा…
ऐसी एक जगह बताओ जहाँ मै नही
राधा ने मुस्कुराते हुए कहा
मेरे नसीब मे…….
राधा ने कृष्ण से पूछा
हमारा विवाह क्यों नहीं हुआ ?
कृष्ण मुस्कुराये….
और बोले….
राधे….
विवाह मे दो लोग जरुरी होते है
और हम तो “एक” है
I LOVE YOU