पराया_घर -| Love Story—2
Love Story : Love Story is completly based on True love incident. All of this love story in complely real incident. These are all completly heart touching love story. so please read this post and also share in your friends. And also comment about this post below in the comment box. These are all really happend love incident. So please share these post more and more.
शादी के तीसरे दिन ही बीएड का इम्तेहान देने जाना था उसे। रात भर ठीक से सो भी नहीं पायी थी। किताब के पन्नों को पलटते हुए कब भोर हुई पता भी नहीं चला। हल्का उजाला हुआ तो रितु जगाने के लिए आ गयी। बहुत मेहमान थे, तो सबके जागने से पहले ही दुल्हन नहा ले। नहीं तो फिर आंगन में भीड़ बढ़ जाएगी।
सबके सामने सब गीले बाल, सिर पर पल्लू लिए बिना थोड़े निकलेगी। नहा कर रूम मे बैठ कर फिर किताब में खो गयी। मुँह-दिखाई के लिए दो-चार औरतें आयी थी। सब मुँह देख कर हाथों में मुड़े-तुड़े कुछ पचास के नोट और सिक्के दे कर बैठ गयी ओसारा पर।
घड़ी में देखा तो साढ़े आठ बज़ रहे थे।
नौ बजे निकलना था। तैयार होने के लिए आईने के सामने साड़ी ले कर खड़ी हो गयी। चार-पाँच बार बांधने की कोशिश की मगर ऊपर-नीचे होते हुए वो बंध न पाया। साड़ी पकड़ कर रुआंसी सी हो कर बैठ गयी। “जीजी को बोला था शादी नहीं करो मेरी अभी। इम्तेहान दे देने दो। मेरा साल बर्बाद हो जायेगा मगर मेरी एक न सुनी। नौकरी वाला दूल्हा मिला नहीं की बोझ समझ कर मुझे भेज दिया। ” आंसू पोछतें हुए बुदबुदा रही थी।
Best Love Story in Hindi|
Love Story | All Best Heart Touching Love
“तैयार नहीं हुई। बाहर गाड़ी आ गयी है। जल्दी करो न।” दूल्हे साहब कमरे में आते हुए बोले। वो चुप-चाप बिना कुछ बोले साड़ी लपेटने लगी। इतने में पीछे से सासु माँ कमरे में कुछ लेने आयी। दुल्हिन को यूँ साड़ी लिए खड़ी देख कर माज़रा समझ में आ गया।
वो कमरे से बाहर आ कर रितु को आवाज़ लगा कर कुछ लाने को बोली।
“सुनो बेटा ये पहन कर जावो परीक्षा देने
माथे पर ओढनी रख लेना
आज हमें कोई कुछ बोलेगा तो कल को तुम मास्टरनी बन जावोगी तो सब का मुह बन्द हो जाएगा ।” अपनी बेटी वाला सूट-सलवार बहु को देते हुए बोली। उसने भीगी नज़रों से सास को देखा।
सासु माँ सिर पर हाथ फेरते हुए कमरे से निकल गयी। पीछे से आईने में मुस्कुराते हुए दूल्हे मियाँ अपनी दुल्हन को देखने लगे।
{दोस्तो स्टोरी कैसी लगी… ?}
( कैसा लगा ये प्रसंग ? कॉमेंट कर के बताइए
या फिर मूजे मेसेज(Msg) कर के बता बताइए
Love Story –3
- Sad Romantic Shayari in Hindi For FB
- [TOP 50+] Cool Status In Hindi With Images
- Best Nice Status In Hindi With Images
लड़की भाग जाय तो बदनामी हो जाती ह ……घर वालो की मर्जी से शादी कर ले तो बेवफा बन जाती ह …प्यार के साथ रहकर जिए तो कहेगे की कमबख्त किसी की सगी नहीं हो पाति ह ….घर वालो की मर्जी से जिय तो धोकेबाज बन जाती ह …….दूसरे से शादी करने के बाद उसके बीते हुए कल को लेकर पति भी सो सवाल करते ह …..फिर. कहेगे दूसरे के साथ रहकर अब हमारा साथ निभाती ह
..फिर भी वो लड़की तानो और मार खाते हुए जी जाती ह ….
फिर हम जैसे लोग ही कहते ह ….लड़की क्यों भागकर सादी कर आती ….क्यों बेवफा बन जाती ह
हम ने ही धोकेबाज बनाया हम ने ही बेवफा बनाया ….हम ने ही बदनामी का दाग लगाया ..और. लड़कियों से करते ह फिर भी सो सवाल जब की सब कुछ उसके ऊपर हर इल्जाम हमने ही लगाया …..