Real Life Motivational Stories in Hindi
This motivational stories is based on the truth. This is the one of the best real life inspirational stories. If you like this story than share it your friends and also comment below in comment box.
Motivational stories—3
#कटु_सत्य सच्चाई बर्दाश्त कर सको तो ही पढ़ना…
तुम और वो लड़की रात के तीसरे पहर चैट कर रहे हो।
बात करते करते तुम्हे कामुकता का अहसास होता है।
तुम बिना सोचे, बिना एक पल गवाए उससे एक न्यूड फोटो की मांग कर देते हो।
वो कहती है की वो नहीं दे सकती।
तुम अपने जिद्द पर अड़े रहते हो।
वो तुम्हे समझाने की कोशिश करती है।
तुम उसे तुमपर यकींन करने को कहते हो।
वो कहती है शादी के बाद देख लेना वो तुम्हारी ही तो है।
तुम फिर भी नहीं मानते।
फिर वो तुम्हे वेट करने को कहती है।
तुम बड़े सब्र से इंतज़ार करते हो।
फिर वो तस्वीरें भेज देती है।
तुम खुश हो जाते हो।
तुम उसे देख कर, ●●●●● करके थोड़ी देर के बाद शांत हो जाते हो।
अब वो ही तस्वीरें तुम्हे भद्दी लगने लगती है।
फिर तुम अपने दोस्तों में रोब ज़माने के लिए उसकी तस्वीरें अपने सबसे विश्वसनीय दोस्तों को भेजते हो, ये कह कर की वो देख कर डिलीट कर देंना या फिर तुम्हारा ही कोई दोस्त तुम्हारे विश्वास का फायदा उठाकर उन फोटोज को तुम्हारे मोबाइल से चुरा लेता है।
फिर उनमे से कोई उसे कही और फॉरवर्ड कर देता है,फिर वो शेयर होते होते एक ऐसे हाथो में पहुँच जाता है जो उसे शोशल साइट पर अपलोड कर देता है और तो और वो उसे टैग भी कर देता है।
वो उन तस्वीरों को देखती है।
तुम्हे मैसेज करती है और मिन्नतें करती है और डिलीट करने को कहती है।
लेकिन तुम कहते हो की ये तुमने नहीं किया है।
Real Life Inspirational Stories in hindi
वो फिर कहती है की तुम डिलीट कर दोगे तो वो तुम्हे और सारी तस्वीरें देगी।
तुम कहते हो की तुम्हे नहीं पता की वो तस्वीरें कैसे लीक हो गयी…?
लोग अब उन तस्वीरों पर लाइक और कमेंट द्वारा रियेक्ट करना शुरू करते है।
कुछ लोग गंदे कमेंट करते है ,कुछ बचाव करते है ,कुछ देख के उदास होते है,कुछ देख के हसंने लगते है।
उस लड़की की सहेलिया अब उसकी न्यूड तस्वीर देखती है ,कुछ हताश हो जाती है कुछ को बेहद ख़ुशी मिलती है।
कुछ उसके बचाव में कुछ कहती है लेकिन क्या फायदा लोग उसे देख चुके थे।
कुछ लोग उन तस्वीरों को शेयर कर देते है तो कुछ सेव कर लेते है तो कुछ उस लोग उसके रिलेटिव को फॉरवर्ड कर देते है।
- Love Story |Best Romantic Love Stories In HINDI
- Love Story | Real Love Story In HINDI
- Romantic Love Story In HINDI
- Love is Blind | True Love Story In Real Life
- Motivational Stories | Inspirational Stories In Hindi
अगले दिन वो स्कूल जाती है।
उसे देख कर उसके ही साथी फब्तियां कसना शुरू करते है।
क्लास टीचर ने खड़ा हो कर सब कुछ क्लास के सामने ही बताने का आर्डर दे डाला है उसे अब।
लेकिन उसके मुंह से बोल नहीं निकल रहे।
Inspirational Stories About Life
आखिर में उसे प्रिंसिपल ऑफिस में सारे टीचरों के सामने लाया जाता है जहा वो सुन्न खड़ी है।
आखिर में उसके पेरेंट्स को बुलाया जाता है ,माँ बाप हाथ जोड़ते है लेकिन प्रिंसिपल को अपने स्कूल की इज्जत प्यारी है ,और इन बैठकों का रिजल्ट ये निकला की उसे स्कूल से निकाल दिया गया।
वो घर आयी ,और पहला काम ये हुआ की उसे जी भर कर पीटा गया ,पहले बाप ने पीटा फिर उसी भाई ने उन्ही हाथों से मुक्के बरसाए जिसपर उसने राखी बाँधी थी।
उसका फ़ोन छीन लिया गया ,उसकी जिंदगी अब लगभग बर्बाद हो चुकी थी।
उसने कई दिनों तक कमरे में खुद को बंद रखने के बाद बाहर निकलने की सोची।
बाहर लोग उसे देख कर इशारे करने लगे थे ,उनकी फुसफुसाहट उसके कानो में गूंज की तरह थी।
वो घर वापस आ गयी।
बहुत सोचा उसने ,बहुत हिम्मत जुटाई मगर ख़ुदकुशी के अलावा कोई रास्ता नजर नहीं आया।
शायद यही उसे अब आराम दे सकता था।
उसने चूहे मारने की दवा ढुंढी और बिना एक पल गवाए गले में उतार लिया ,दस मिनट के अंदर वो इस दुनिया से निकल चुकी थी।
Inspirational Stories in HIndi
उसके माँ बाप ने उसके रूम का दरवाजा खटखटाया मगर कोई जवाब नहीं मिला। जब जवाब कुछ देर तक नहीं आया तो दरवाजा तोड़ा गया ,वो पलंग के एक कोने में मरी पड़ी थी।
उसकी लाश देख कर माँ बाप को तो पहले यकीन ही नहीं हुआ की अभी जो लड़की चल फिर रही थी ,लाश बन चुकी है।
रिलेटिव दोस्त सहेलियों टीचर सबको ये खबर जल्द ही मिल गयी उस लड़के को भी।
सभी को बुरा लगा उस लड़के को भी।
उसे पछतावा हुआ वो रोने लगा और खुद को कोसने लगा लेकिन वक़्त मुड़कर वापस कहा आता है।
उसकी लाश सफेद कफ़न में सबके सामने रखी थी , जो उसे देख कर फब्तियां कस रहे थे ,सभी रो रहे थे .
लेकिन अब उसे फर्क नहीं पड़ने वाला कुछ , वो अब जा चुकी है।
जिंदगी बिजली जैसी है ,कोई आपका अपना भी बिल्कुल ऐसे ही झटके दे सकता है…!
इसे संभाल के इस्तमाल कीजियेगा तो ये रौशनी देगी ,जरा सी लापरवाही होने पर सब कुछ जला कर राख कर देगी।
थोड़ा विवेक का इस्तेमाल जरूर कीजिए ।।