पुलिस की वर्दी और
खून की गर्मी आदमी को बड़ा ख़ुद्दार बना देती है !!
किस काम की है यह वर्दी !
जो एक पुलिस वाले को मज़बूत नहीं,
मजबुर बनाती है !!
थाने और अस्पताल न कोई अपने मर्ज़ी से जाता है,
न अपने मर्ज़ी से आता है !!
खाकी वर्दी जिसके साथ,
पावर उसका साथ !!
हिमालय से ऊंचा साहस उनका,
सर जो किसी के आगे ना झुका,
मात्रिभुमी के खातिर किया सब अर्पन,
ऐसे वीरो को मेरा नमन !!
दिन हो या रात, धूप हो या बरसात
आपकी सेवा के लिए पुलिस है आपके साथ !
सच्चे पुलिस की या तो मौत होती है !
या तो ससपेंड किया जाता है !!
मेरे खाकी की कसम !
ख़ाक में मिला दूंगा तेरे को !!
हम हिंदुस्तानी पुलिस वाले जहनुम तक
उस शक्श का पीछा नहीं छोड़ते !
जो इस वर्दी की बेइज़्ज़ती करता है !
मुजरिम माँ के पेट पे कम,
पुलिस स्टेशन के गेट पे ज़्यादा बनते है !
चोर की किस्मत हमेशा पुलिस के हाथों में होती है !!
इन्साफ न कानून दे सकता है न पुलिस !
अगर कोई इन्साफ दे सकता है !
तो एक इंसान दूसरे इंसान को दे सकता है !!
रिटायर सिर्फ पुलिस वाले होते है !
चोर नहीं !!
पुलिस, गुंडागर्दी और पॉलिटिक्स
एक माला में पेरोहे हुए मोतियों के समान है !
और इन तीनो में से किसी एक को कष्ट हो जाये,
तो एक दूसरे के हमदर्द बन जाते है !!
गुंडे और गुण्डागर्दी यही से जनम लेते है !
जिससे आप पुलिस स्टेशन कहते है ।
कुछ लोग इतने भसड़ अंधविश्वासी होते है कि,
बिल्ली सड़क पर से गुज़र जाए तो तुरंत वही,
ब्रेक लगा देते है !
चाहे पीछे से ट्रक आकर ठोक दे।
पुलिस की मार की बात ही है निराली !
गूंगा भी गाये क़वाली !!
लहु देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है,
फरिस्ते तुम वतन के हो तुम्हे सज्दा हमारा है,
जय हिंद जय भारत !!
चुप रहना हर मुल्ज़िम का हक़ है !
पर चुप रहना किसी भी देश की पुलिस को अच्छा नहीं लगता !!
जब एक पुलिसमैन खड़ा हो जाता है !
तो सौ चोर छुप जाते है !!
पुलिस के आदमी से वफादार आदमी आपको पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा !
लेकिन एक बार बिक गया तो समझो पूरी ज़िन्दगी बिका हुआ ही रहेगा !!
जन्नत मे पहुंचते ही खुदा ने उसके रूह को सीने मे लगा लिया ,
और बोले…
“पगले मैंने तुझे जिंदगी जीने के लिये जमीन पर भेजा था”
और तू इसे पूलिस कि नौकरी मे खत्म कर आया !
पूलिस
कुछ उलझने है राहो मे , कुछ कोसिस है बेहिसाब !
बस इसी का नाम Duty है !
देते रहिए जानाब !!
पुलिस वाले दो ही मौके पर मुफ्त की दावत देते है !
एक बार तब जब उसे अपनी वर्दी उतरने का खतरा हो !
और दूसरी बार जब उसे सरकार से मेडल मिलने की उम्मीद हो !!
सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर की पोजीशन,
इज़्ज़त लूटी औरत की तरह हो जाती है !!
सैकरो अकल मंद मिलते है,
काम के लोग चंद मिलते है,
जब मुसिबत आती है,
तब पुलिस के सिवाये ,
सबके दरवाजे बंद मिलते है।
एक पुलिस वाले का दिमाग भागते भागते थक कर जब बैठ जाता है !
एक शातिर चोर का दिमाग वहां से दौड़ना शुरू करता है !!
पुलिस असली हो या नकली !
आती साली हमेशा लेट ही है !!
पुलिस वाले को ठोकने का अंजाम पता है क्या है ?
इक्कीस साल जेल और ठुकाई अलग से,
और उसी पुलिस वाले ने अगर तुम्हे ठोक्का तो,
प्रमोशन अलग से और बहादुरी का मैडल भी !!
तोप और टैंक से खेलने वाले फौजी,
पुलिस के तमन्चो से दर्रा नहीं करते !!
पुलिस का काम है कौओं की तरह चोंच मारना !
और हमारा काम है उन्हें बाजरा डालकर गुमराह करना !!
बचपन से भाग ही रहा हूँ !
पहले स्कूल से भागा !
भूख लगी तो रोटी चुराकर भागा !
भाई बना तो पुलिस से बचकर भागा !
जहाँ बैठना था वहां भागा !
जहाँ चलना था वहां भागा !
जहाँ भागना था वहां कुत्ते के माफिक भाग ही रहा हूँ !
अपुन की अखि लाइफ भागने में ही निकल गयी !!
पुलिस वाले जहाँ से सोचना बंद कर देते है !
बाबू हम वहां से सोचना शुरू करते है !!
डॉन का इंतज़ार तो,
ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है !!
जो पुलिस की बात करता है वही पुलिस से डरता है !!
जो पुलिस वाले बाहर से जितना #Correctहोता है न,
अन्दर से उतना ही #Corrupt होता है !!
तेरे लिय कोई चार्ज शीट नही सिर्फ #D-Final !
यानी Death Final !!
यह देश सिर्फ दो ही लोगों पे हँसते है !
हिंजरो पर और हम पुलिसवालों पर !
क्यूँ की ना ही वह कुछ कर सकते है !
और ना ही हम कुछ कर सकते है !
यह दुनिया में अंडरवर्ल्ड
पुलिस का दया और लालच पर चलता है !!
मुझे तो सब पुलिस वालों की सूरतें एक जैसी लगती है !!
बड़े पुलिस वाले की आँख में आँख डाल के
बात करने का मज़ा ही ज़बरदस्त होता है !!
यह अरबियों का डोंगरी है बेटा !
यहाँ शान पट्टी सिर्फ शानो पे जचती है !
पुलिस वालों पे नहीं !
मिनिस्टर लोग मेरे पीछे और
पुलिस लोग मेरे जेब में रहते हैं !!
सौ दिन चोर के तो एक दिन थानेदार का !
सौ दिन ज़ालिम के तो एक दिन मज़लूम का !!
चोर और पुलिस की सिर्फ दुश्मनी होती है !!
खून की होली आप जैसे पॉलिटिशंस खेलते हैं !
पुलिस नहीं !!
राजनीति के मंडी में जो सबसे सस्ती चीज़ बिकती है,
वह है पुलिस !!
एसपी हो या डीएसपी,
कलेक्टर हो या कमीशनर,
कानून की सारी हस्तियां मेरे आँगन में पलती है !
और इस छत के नीचे
उन तमाम लोगों की तक़दीरें लिखी जाती है !!
ज़िन्दगी की यूनिवर्सिटी में आज तुम्हारा पहला इम्तिहान है !
अगर पास हो गए तो डिग्री की जगह माल ही माल है !
और अगर फेल हो गए तो इनाम में पुलिस की गोलियां या जेल !!
मुजरिम माँ के पेट से जन्म नहीं लेता !
उसे जनम देता है तुम्हारा कानून, तुम्हारी पुलिस !!
2 thoughts on “Police Status in Hindi for WhatsApp and Facebook”
Satyam jate hi
Mast hai