HAPPY PROMISE DAY STATUS AND WISHES IN HINDI
आपकी परछाई हमारे दिल मे है,
आपकी यादे हामारी आँखों मे है,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में है।

तुम पूछ लेना सुबह से
ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ
तेरे ही नाम से।
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता है
पर फकर है मुझे इस बात पे की,
हर कोई मेरे पसंद पे ही मरता है।

तू ही मेरा प्यार है,
तू ही मेरी बंदगी,
तू ही मेरा ख्वाब है,
तू ही मेरी ज़िंदगी।

तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमां में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ
पास रहने का हक़ हमारा होता।

तेरी यादों की खुशबू से हम
महकते रहते है!
जब-जब तुझको सोचते है
बहकते रहते है।

तमन्ना है मेरे मन की,
हर पल साथ तुम्हारा हो।
जितनी भी साँसे चले मेरी,
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।
Promise Day Shayari in Hindi

सुनो कभी तुम नाराज हुए तो
हम झुक जाएंगे!
कभी हम नाराज़ हुए तो आप
गले लगा लेना!

सीने से लगाकर सुन वो धड़कन,
जो हर पल तुझसे मिलने की
ज़िद करती है।
Promise Day Whatsapp Status Video Download

रात की चाँदनी से मांगता हूं सवेरा
फूलो की चमक से मांगता हूं रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नही है मेरा
मुझे चाहिये हर सुबह में बस साथ तेरा।

रात के अंधेरे में तो हर कोई
किसी को याद कर लेता है!
सुबह उठते ही जिसकी याद
आए मोहब्बत उसको कहते है।

राज खोल देते है
नाज़ुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश
मोहब्बत की ज़ुबान होती है।
Love Promise Status in Hindi

प्यार के पन्नो से भरी किताब हो तुम!
रिश्तों के फूलों में गुलाब हो तुम!
कुछ लोग कहते हैं कि प्यार सच्चा नही होता!
उन लोगों के हर सवाल का जवाब हो तुम।

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं !
मुझे इतना न पिला इश्क़ ए ज़ाम कि,
मैं इश्क़ के ज़हर का आदि हो जाऊं !

नही है अब कोई जुस्तजू
इस दिल मे “ए-सनम” !!
मेरी पहली और आख़री
आरज़ू बस तुम हो !!

न ज़ाहिर हुई तुमसे और
न ही बयान हुई हमसे!
बस सुलझी हुई आंखों में
उलझी रही मोहब्बत।

ना चाँद की चाहत
ना दौलत की फरमाइश!
सातों जन्म में तुम मिलों
बस इतनी सी है
दिल की ख्वाहिश।
Promise Day Images

ना चाहा था कभी कुछ
तुम्हे चाहने से पहले!
तुम मिल जो गए
ख्वाइशें पूरी हो गई!!
Happy Promise Day

मोहब्बत की ये इप्रदा चाहता है
मेरा इश्क़ तुझसे वफ़ा चाहता है
ये आंखों के दरिया नशीले नशीले
इन आँखों मे दिल डूबना चाहता है
उसे रुठ जाने की आदत पड़ी है
मनाता हूँ फिर रूठना चाहता है
उसे चीर कर मैं दिखाऊँ तो कैसे
ये दिल उसको बेइंतेहा चाहता है।

सच्चा रिश्ता वो है,
जिसकी शुरुआत
दिल से हो जरूरत से नही।
amazing..
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂