Rishtey Status in Hindi
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है
जब रिश्ता नया होता है
तो लोग बात करने का बहाना
ढ़ुढ़ते है और जब वही रिश्ता
पुराना हो जाता है
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता
अपना वो होता है जिसे*दिल से अपनाया जाता है
पानी और प्यास के बीच
जो रिश्ता एक अनोखा है
वह रिश्ता तेरा मेरा है
तू मेरी आँखों का पानी है
मैं प्यास तेरे जीवन की हूँ
तूँ हर पल बहता रहता है
मेरी आँखों का मोती बन
मैं हर पल बढ़ती रहती हूँ
तेरे रोम-रोम की इच्छा बन
तेरे और मेरे बीच जो रिश्ता एक अनोखा है
ना अब तक तुझको मैं समझी हूँ
ना ही तूने मुझको समझा है
खुदा से हमारा रिश्ता भी चश्मे और निगाह सा है
वो जब साथ होता है सब कुछ साफ़ नज़र आता है
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है
कोई रिश्ता जब खामोसी से टूटता है तो
साथ में कोई न कोई एक शक़्स भी टूट जाता है
Rihstey Shayari In Hindi
हमारी गलतियों से टूट ना जाना
हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है
इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना
तुम्हारी फिक्र करने के लिए हमारा रिश्ता होना जरूरी तो नही
एहसास की ही तो बात है तुम्हारी इजाजत भी जरूरी नही
साथ छूटने से रिश्ते नहीं टूटा करते है,
वक़्त की धुंध से लम्हें नहीं टूटा करते,
लोग कहते है मेरा सपना टूट गया,
टूटती नींद है “सपने ” नहीं टूटा करते
जब हम इस दुनिया में आते है तो कितने रिश्ते साथ लाते है | दुनिया में आने के बाद हम कितने नए रिश्ते बनाते है मगर इन रिश्तों में से सिर्फ वो प्यार का पवित्र रिश्ता है जो हम मरते दम तक निभाते है |
Rishtey Quotes in Hindi
हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ होती है
वक़्त मिले तो रिश्तों की किताब खोल के देख लेना,
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है…
कोशिश करो कि कोई तुमसे ना रूठे,
ज़िंदगी में अपनों का साथ न छूटे,
रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ,
की उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे …
खुश है वो हमें याद ना करके,
हंस रहे है वो हमसे बात ना करके
ये हँसी उनके होंठों से कभी ना जाए
खुदा करे की वो हमारे मौत पे भी मुस्कुराए…
` जो हमें दर्द दे उसको प्यार करो
जो तुम्हे प्यार करे उस दिल को कभी डर मत दो
क्यूंकि तुम सारी दुनिया के लिए एक हो मगर
किसी एक के लिए सारी दुनिया हो..
अपनों ने जहर का जाम दे दिया
गैरों ने बेवफा नाम दे दिया
वो जो कहते थे भूल न जाना हमें
आज उन्होंने ही भरी महफ़िल में अंजान कह दिया…
Relationship Status In Hindi
कुछ नशा तो आपकी बात का है,
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हमे आप यु ही शराबी ना कहिये,
इस दिल पर असर तो आप से मुलकत का है
देते हो क्यु ये दर्द बस हम ही को
क्या समझोगे तुम इन अंखो कि नमी को
यू तो होंगे लाखो दीवाने इस चांद के
चांद क्य मेह्सुस करेगा एक तारे की कमी को
कौन केहता है इश्क़ मे बस इक्रार होता है
कौन केहता है इश्क़ मे बस इनकार होता है
तनहाइ को तुम बेबसी का नाम ना दो ,
क्युंकी इश्क़ का दूसरा नाम हि इंतेजार होता है
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती ऊस घरी तरपाएगी,
जब ज़िंदगी कहेगि अल्विदा, और मौत भी ना आयेगी
तुझे देखे बिन तेरि तस्वीर बना सक्ता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेर हाल बता सक्ता हूँ,
है मेरी दोस्ती मैं इत्ना दम,
अपनी आंख का आंसून तेरी आंख से गिरा सक्त हूँ
दोस्ती एक साहिल है तुफानो के लिये ,
दोस्ती एक आइना है अरमानो के लिये ,
दोस्त एक मेहफिल है अंजानो के लिये,
दोस्त एक खवाहिश है आप जैसे दोस्त को पाने के लिये
जज्बाते इश्क़ आकाम ना होने देंगे,
दिल कि दुनिया मैं कभी शाम ना होने देंगे,
दोस्ती क हर इल्ज़ाम अप्ने सर पर ले लेंगे,
पर दोस्त हम तुम्हे बद्नाम ना होने देंगे !
Rishtey Quotes In Hindi
ज़िंदगी नही हमे दोस्तो से प्यारी ,
दोस्तो के लिए हाज़िर है जान हमारी,
आंखो मैं हमारी आंसू है तो क्या ,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी
साथ रहते रहते युहिन वक़्त गुजर जायगा
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा
जी लो ये पल जब हम सथ है
कल क क्या पता, वक़्त कहाँ ले जायेगा
दिल मे बसी है उल्फत जिस प्यार की
उस के बिना जिया नही जा सकता
चाहने से हर बात नही होती.
थोडे से अंधेरे से रात नही होती…
जिन्हे हम जान से ज्यादा चहते है,
उनसे हर रोज़ मुलकात नही होती
Also Read: Cute love Status In Hindi
दुर कही वादि में रहता है वो!
हर लम्हा खयाल मे रह्ता है वो !
कैसा है वोह किस हाल मे है वो !
दिल के हर सवाल मे रह्ता है वो!
जब सावन मैं तन्हा भीगोगे,जब आंगन खालि पाओगे , जब साहिल से तकराती लहरो मैं, तुम दूर कही खो जाओगे, जब खुद से बाते कर्ते करते , तुम अपनी तनहाइ मैं खो जाओगे , और दिल कि बात छुपाने को , हमसे नज़र तुम चुराओगे, जब रात के तन्हा दामन मैं, तुम चांद को आधा पाओगे, मैं तुमसे मोहबत करता हूँ, हर बार ये सुनना चाहोगे, उन सब लम्हो मैं जान लेना , कि तुम तुम नही , हम बन जाओगे ……
Zindagi Quotes
ज़िंदगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ ओ रुख्सार कि जन्नत नही कुछ और भि है,
भूख और प्यास की मारी हुइ इस दुनिया मैं….
इश्क़ एक हक़ीकत नहीं कुछ और भी है |
प्यार ने कैसा तोहफा दे दिया
मुझको गमो ने पथर बना दिया
तेरी यादो मैं हि कट गयी ये उम्र
कहता रहा तुझे कब क भुला दिया
कहते है की जब कोइ किसी को बहुत याद करता है तो एक तारा टूट के गिरता है, एक दिन सारा आसमान खाली हो जायेगा और आपकी वजह से इल्ज़ाम मेरे सिर आएगा
पथर की है दुनिया जज्बात नही समझती
दिल मे क्या है वो बात नही समझती
तनहा तो चांद भी है सितरो के बीच,
पर चांद क दर्द वो रात नही समझती
जब वो कहती है खाना खा ले वरना मैं भी नहीं खाऊँगी,
तब खाना छोड़ कर उसे जोर से Hug करने को दिल करता है !!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !