Emotional Love Shayari In Hindi for Lovers
Sad Emotional Shayari in Hindi : These post are completly related to Emotional shayari in hindi, for lovers, couple lovers, alonable person. All this post are completly heart touch sad emotional shayari in hindi. so you read share in your friends and also feel emotional.
बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैंने भी उनसे मोहब्बत कर ली तो
उन्होंने शौक बदल दिया
जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से
लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है
कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है,
पतो ने साथ छोड़ा तो क्या….
कुदरत ने तुझे मोतियों से सजाया है.!!
कभी गुमसुम से रहते है कभी नाराज होते है
जो दिल टूटे मिजाज अक्सर ज़रा नासाज़ होते है
ये मेरा मामला है तो ज़माने भर में चर्चे क्यों भले
लगते मुझे वो गम जो बे आवाज होते है
Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend
कहते है हर रिश्ते का एक अर्थ होता है
हर अर्थ का एक तर्क होता है
ज़िन्दगी में न करना नफरत किसी से
क्यूंकि हर रिश्ते में दर्द छिपा होता है
ना गम से खिलवाड़ किया ना दर्द से इंकार किया
अपने ही जिगर को जख्मी तेरी यादों से बार बार किया
Also Read :
Sad Romantic Shayari in Hindi
[TOP 50+] Cool Status In Hindi With Images
Cute Love Status In Hindi With Image
[TOP BEST] Love Status in Hindi for FB 2019
तेरा नाम और मेरा मन जिस दिन साँझा हो जाएगा
मेरी धड़कन हीर हो जाएगी तेरा दिल राँझा हो जाएगाखुशबु बनकर तेरी साँसों में इस तरह समा जाएंगे की
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे
महसूस करने की कोशिश जरा तो कीजिये
दूर रहते हुए भी हमेशा पास नज़र आएँगे
हर वक़्त मिलती रहती है अनजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछूँ तक़दीर से मेरा कसूर क्या है
Sad Shayari in Hindi For Girlfriend
साथ चलते चलते कोई नया मोड़ तो न लोगे
अभी चाँद कहते हो हमें कल दाग तो ना दोगे
इतना शौक मत रखो इन इश्क की गलियों में जाने का
कसम से राश्ता जाने का है आने का नहीं
मै जखम हूँ जाकर गले लगूँ किस से
नमक से तर कपडे यहाँ पहने है
साथ चले जायेंगे मेरे साथ मेरे सारे गिले शिकवे
सिर्फ पछतावा लेकर रह जाएगा वो
दिल की ख्वाइश को नाम क्या दूं
प्यार का उसे पैगाम क्या दूं
इस दिल में दर्द नहीं यादें हैं
उसकी अब यादें ही मुझे दर्द दे
तो उसे इलज़ाम क्या दूँ
Sad Emotional shayari in hindi
मोहब्बत किससे कब हो जाए अंदाजा नहीं होता
दोस्तों ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता
उसने पूछा कि कौन सा तोहफा है मन पसंद
मैंने कहा वो मुलाक़ात जो अब तक उधार है
मेरी कबर पे वो रोने आए हैं
हम से प्यार है ये कहने आए हैं
जब ज़िंदा थे तो रुलाया बहुत
अब आराम से सोए हैं
तो जगाने आए हैं
कभी कभी दिल चाहता है ऐ ज़िन्दगी
तुझसे यूँ रूठूँ की कोई लाख मनाना चाहे
पर मैं लौट कर ना आऊं
Emotional Shayari in Hindi for Friendship
आ जाओ फिर मेरे ख्वाब में कुछ बातें करते है
कल जहां खत्म हुई थी वहीँ से शुरुआत करते है
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से ज़िन्दगी
जब सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
Duniya me isq ka yhi saja hai
Jisne bhi kiya ise o roya hai
Ham to kato pe chal diye apne yarr ke liye
Ek o hai jo kisi our ke bahon me soya hai
( thankx all of u)
दिल से दिल लगा कर तो देखो मेरी यादों में आंसू बहा कर के देखो क्यों डरते हो यार तुम जुदाई से मेरे थोड़ा करीब आकर तो देखो
बिना दर्द के आंसू बहाए नहीं जाते बिना दोस्ती के रिश्ते निभाए नहीं जाते जिंदगी में इस बात को याद रखिएगा मेरे यार की किसी को रुला कर सपने सजाए नहीं जाते