Love Shayari In Hindi
बहुत सा पानी छुपाया है मैंने
अपनी पलकों में…!
ज़िन्दगी लम्बी बहुत है, क्या पता
कब प्यास लग जाए…!!!
तुझे हक़ है अपनी दुनिया में खुश
रहने का लेकिन मेरा क्या है……
मेरी दुनिया तो तुम ही हो..!!!!!!!!!
मोहब्बत तब ही करो जब उसे निभा सको,
बाद में मजबुरियों का सहारा लेकर किसी,
को छोड़ देना बफ़दारी नहीं होती…!!!!!
Also Read :
Love, Sad, Attitude, Whatsapp Status.
Love Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
One line sad status in hindi
Best Status in hindi
तोडा कुछ इस अदा से रिश्ता उस ने की,
सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढते रहे….!!!!!
कत्ल करके जाता तो
दुनिया की नज़रों में आ जाता,
समझदार कातिल था….
मोहब्बत करके छोड़ दिया…!!!!!!!
अपना वजूद इतना बनाओ की कोई,
तुम्हे छोड़ तो सके पर कभी भूल ना सके…!!!!
गम तो सबके हिस्से में होता है जनाब,
फर्क बस ये है की कोई,
बताता है तो कोई छुपाता है…!!!!
वो याद करेगा जिस दिन भी मेरा प्यार,
मेरी मोहब्बत को…..
रोएगा बहुत वो उस दिन,
फिर से मेरा होने के लिए…!!!!!
Sad Love Shayari in Hindi
कितने शौक़ से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम…!!!
चलो अच्छा हुआ की वो किसी और का हो गया,
खत्म हुई फ़िक्र उसे अपना बनाने की….!!!!
कभी कभी बहुत सताता है ये सवाल मुझे कि,
हम मिले ही क्यों थे जब हमें मिलना ही नहीं था…!!!!
भूल जाते है अक्सर वो लोग हमें,
जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते है…!!!!
झूठी मोहब्बत…. वफा के वादे….
साथ निभाने की कसमें…..
इतना सब किया तुमने,
सिर्फ मेरे साथ वक़्त गुजारने के लिए…..!!!!!
तू मुझे मिले या न मिले,
बस इतनी सी दुआ है की,
तुझे दुनिया की हर ख़ुशी मिले….!!!!
न जाने कैसे रिश्ता है इस दिल का तुझसे,
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं….!!!
Love Shayari | Hindi Shayari
मुझे जो छोड़ कर गए हो,
अब कहीं और मत जाना,
सीधा भाड़ में जाना…!!!
मेरी मोहब्बत से तंग आ जाओ तो बता देना,
मुझे सच्ची नफरत पसंद है लेकिन,
दिखावे का प्यार नहीं….!!!!!
ये मेरा वहम था की तुम मेरे हमसफ़र थे,
तुम चलते थे मेरे साथ,
किसी और की तलाश में…!!!!
क्या मिला तुम्हें सारी उम्र मोहब्बत करके?????
एक रोने का हुनर…. और,
जान लेती हुई तन्हाई…!!!!!
मुझे किसी से कोई शिकवा नहीं,
गलती मेरी ही थी जो मैंने,
इतना भरोसा किया…!!!!
नादान हो जो खोकर भी पाने की कोशिश करते हो,
क्या कभी गुजरे वक़्त को वापस आते देखा है…!!!
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है….!!!!
मुझे उन लोगो से दिक्कत नहीं है,
जो मुझे पसंद नहीं करते है,
मुझे दिक्कत उनसे है जो…
मुझे पसन्द करने का दिखावा करते है….!!!
Love Shayari in Hindi For Girlfriend
जो सबसे जायदा लड़ते है ना,
वो प्यार भी उतना ही सच्चा और,
गहरा करते है…!!!!
न जाने किस तरह का इश्क़ कर रहे है हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे है हम…!!!
अब दिल पर लग जाती है बातें हमारी,
जो कहते थे तुम कुछ भी कहो….
हमें अच्छा लगता है….!!!!!
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया और जिसने…
खुद को बदल लिया वो जीत गया…!!!
बहुत करीब से अनजान बनके गुज़रा है वो शख्स,
जो कभी बहुत दूर से पहचान लिया करता था…!!!
कैसे थाम लूँ हाथ किसी और का,
वो कभी तन्हा मिल गया तो
क्या जवाब दूंगी…!!!
Romantic Shayari on love
आँखे ना फाड़ पगली दिल को आराम दे,
मुझे क्या देखती है, अपने वाले पर ध्यान दे..!!!
समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम की,
मजाक ना हो तो मस्ती किस काम की,
दोस्तों के लिए तो कुर्बान है ये ज़िन्दगी,
अगर दोस्त ही ना हो तो फिर ये
ज़िन्दगी किस काम की…!!!
अगर आपको ज़िन्दगी में कोई चीज
वापस मांगने को मिले तो
आप क्या मांगोगे ??????????
दिल मेरा एक ख़्वाहिशों की किताब सा है,
जिसके हर पने पर लफ्ज़ लिखे है मैंने,
तुझे पाने की ख्वाहिश में….!!!!
कोई नहीं याद करता वफ़ा करने वालों को,
मेरी मानो बेवफा हो जाओ ज़माना याद रखेगा…!!!!
कभी दूसरों को ख़ुशी देकर देखो,
तुम्हे खुद ही सुकून मिल जाएगा…!!!
धोखा देने के लिए शुक्रिया पगली की,
तुम ना मिलती तो दुनिया समझ में ना आती…!!!
ज़िन्दगी में दो चीज़ कभी मत करना:-
झूठे इंसान से प्यार
और
सच्चे इंसान के साथ टाइम पास
SAd Love Shayari In Hindi
नज़र से नज़र मिली तो अफ़साने बन गए,
दोनों ही एक दूजे के दीवाने बन गए….!!!
सीढ़िया उन्हें मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है….!!!
तुम एक दिल को लिए बैठे हो,
इश्क़ तो नसलें उजाड़ देता है…!!!
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी और की ख़ुशी के लिए…!!!
अंग्रेजी की किताब बन गए हो तुम,
पसंद तो बहुत आते हो,
पर समझ नहीं आते…!!!
ज़िन्दगी के बदल जाने में कभी भी
वक़्त नहीं लगता…..
कभी-कभी वक़्त बदल जाने में
पूरी ज़िन्दगी लग जाती है…!!!!
सच्चा प्रेम दुर्लभ है,
सच्ची मित्रता और भी दुर्लभ है..!!
Latest Shayari | New Shayari |Sher Shayari
अगर खुद पर यकीन हो तो
अँधेरे में भी रिश्ते मिल जाते है…!!!!
बुरे हैं तभी तो अकेले हैं यार,
अच्छे होते तो हमें भी कोई मिल जाता…!!!
हम सबकी लाइफ में ऐसे लोग ज़रूर है जिनसे
अब बात नहीं होती…..
बट आज भी हम उन्हें उतना ही
मिस करते है…..!!!!!
तुम्हारी LOVELY आँखों ने हमें
ऐसे ATTRACT किया की
सबको NEGLECT करके
तुम्हे ही SELECT किया
उनका भरोसा मत करो जिनका ख्याल,
वक्त के साथ बदल जाए …
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल,
तब भी वैसा ही रहे जब आपका
वक़्त बदल जाए….!!!!
अब कटेगी ज़िन्दगी सुकून से….
हम भी अब मतलबी हो गए….
Attitude Shayari in hindi
न हथियार से मिलते है,
न अधिकार से मिलते है,
दिलों पर कब्जे बस,
प्यार से मिलते है…!!!
मेरी मुस्कुराहट को हक़ीक़त ना समझ ऐ दोस्त,
दिल में झांक कर देख कितने उदास है हम…!!!
कभी उनकी कदर करके देखो जो आपको,
बिना वजह इतनी मोहब्बत करते है…!!!
खामोश चेहरे पर हज़ारों पहरे होते है,
हँसती आँखों में भी ज़ख़्म गहरे होते है,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम,
असल में उनसे ही
रिश्ते गहरे होते है…!!!
यादों की कीमत वो क्या जाने
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते है
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते है….!!!
मेरे दिल से उनकी हर गलती माफ़ हो जाती,
जब वो मुस्कुराते पूछती नाराज हो क्या…!!!
New Love Shayari In Hindi
यूं तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से….
पर तेरे साथ बीते हुए पल याद बहुत आते है…
जिसे पा नहीं सकते
ज़रूरी तो नहीं की
उसे प्यार करना भी छोड़
दिया जाए….!!!
एक उसे पाने की चाहत में
इतना कुछ खोया है,
की अब वो मिल भी जाए…
तो भी अफ़सोस होगा…!!!
जब तुझे मेरी क़दर होगी
तब तक बहुत देर हो चुकी होगी…!!!
औकात नहीं थी ज़माने में जो
मेरी कीमत लगा सके
कमबख्त इश्क में क्या गिरे
मुफ़्त में नीलाम हो गए…!!!
Hindi Shayari Hindi Shayari
चूम लूं तेरे होंठों को दिल की ये ख्वाइश है,
बात ये मेरी नहीं… दिल की फरमाइश है…!!!
खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं,
ऐटिटूड की दीवानी है….!!!
हमारा स्टाइल और ऐटिटूड ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे…!!!
बस इतनी सी ही कहानी थी,
मेरी मोहब्बत की मौसम की तरह…
तुम बदल गए,
फसल की तरह मैं बरबाद हो गया…!!!
दुनिया का सबसे महंगा Liquid,
आँसु होता है जिसमे 1 % Water और
99% फीलिंग होती है…!!!!!
Funny Attitude Shayari in Hindi
तू मेरी ड्रिंक
मै तेरा चखना…
“” आई लव यू बेबी “”
अपना ख्याल रखना…!!!!
तेरे सिवा कोई नहीं है मेरा शायद,
इसी बात का फायदा उठाया तूने…!!!
कदर करनी है तो अभी जीते जी करो,
बरना मौत के बाद नफ़रत करने वाले भी,
रो देता है….!!!!
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
क्यूंकि सहारे कितने भी सच्चे क्यों न हो,
एक न एक दिन साथ छोड़ ही जाते है…!!!
Gam Bhari Shayari in Hindi
एक वक़्त था जब बातें खत्म नहीं होती थी,
आज सब कुछ खत्म हो जाता है मगर,
बाते ही नहीं होती….!!!!!
हर लड़के की ज़िन्दगी में एक
ऐसी लड़की जरूर होती है जिससे,
वो प्यार तो बहुत करता है पर
शादी नहीं कर पाता….!!!!!
काश कोई ऐसा होता जो
हमारे बिना ना रह सकता….!!!!
अच्छा लगता है खामोश बैठ कर,
किसी को बहुत देर तक सोंचना…!!!
मैं नहीं जानती कि उसकी लाइफ में
मेरी क्या इम्पोर्टेंस है BUT,
आई होप की जब मैं मरू तोह
उसकी आँखों में आंसू हो और
वो कहे उठ न पगली
मज़ाक मत कर…!!!!!
KUCH KEH NAHI SAKTA BUT EK BAAT KAHOONGA DIL KO CHUU GAYA.