Sad Romantic Shayari in Hindi
मुझसे नफ़रत वाजिब है मेरे दोस्त, नहीं करोगे तो मोहब्बत हो जाएगी…|
ख्याल रखा करो अपना क्यूंकि, मेरे पास तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है…!!
रहने वालों से नहीं जाने वालों से पूछो की ज़िन्दगी क्या चीज होती है….. पाने वालों से नहीं खोने वालों से पूछो इज़्ज़त क्या चीज होती है…… अरे जिसने दिल दिया है उससे नहीं….. जिसका दिल टूटा है उससे पूछो की मोहब्बत क्या चीज होती है…..!!!!
हम तो पागल है…… शौक-ए-शायरी के नाम पर ही दिल की बात कह जाते है…. और कई इंसान गीता पर हाथ रख कर भी सच नहीं कह पाते है….!!!!
पहले के आशिक़ कहते थे…. तुम मेरी हो, सिर्फ मेरी हो, बस मेरी हो…!!! आज के आशिक कहते है…. तुम मेरी हो, तुम भी मेरी हो, और तुम भी मेरी हो…..1!!!
Sad Love Shayari in hindi for boyfriend
कभी खफा मत होना हमसे, पता नहीं ज़िन्दगी कब तक साथ निभाएगी… अगर आप भी हमसे रूठ जाओगे तो, मौत ज़िन्दगी से पहले आ जायेगी….!!!!
कातिल निगाहें नंगे पांव बाल जरा बिखरे है…… आ देख तेरे इश्क़ में हम कैसे निखरे है…..!!!!
हमारी कदर उन्हें तब ही होगी… जब मतलब के रिश्ते और रिश्तों का मतलब समझ आएगा….!!!!
ज़िन्दगी में खुद को कभी किसी इंसान का आदि मत बनाना, क्यूंकि इंसान केवल अपने मतलब से ही प्यार करता है….!!!
सांस भी लूँ तो उसकी महक आती है…. उसने ठुकराया है मुझे, इतने करीब आने के बाद….!!!!
कदर उसकी करनी चाहिए …जिसको फर्क पड़े तुम्हारे होने ना होने से….!!!!
Sad Shayari in Hindi for girlfriend
बेवफा लोगो से अच्छे तो ये दुःख और गम होते है, जो बर्बाद तो करते है, मगर साथ नहीं छोड़ते….!!!
मोहब्बत तो सभी को आती है, बस निभाना भूल जाते है….!!!!
कल तक जो प्यार से मनाते थे ,आज उनका भी हमसे मन भर गया….!!!!!
कभी कभी दिल चाहता है, ऐ ज़िन्दगी तुझसे यु रूठू की…. कोई लाख मनाना चाहे पर, मैं लौट कर ना आऊं….!!!
आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी, फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी….!!!!
कितना नादान है ये दिल ,समझ कर भी समझता ही नहीं, मरता भी तो उसी पर है,,,, जो इसे कुछ समझता नहीं….!!!!
2 Line Sad Shayari in Hindi
पूछा ना ज़िन्दगी में किसी ने भी दिल का हाल,…. अब शहर भर में ज़िक्र मेरी ख़ुदकुशी का है…!!!!
उन लोगो की उम्मीदों को कभी टूटने ना दे…. जिनकी आखरी उम्मीद सिर्फ आप ही हो….!!!!
हाल पूछती नहीं ये बेवफा दुनिया ज़िंदा लोगो का और चले आते है जनाज़े में तैयार होकर बारात की तरह….!!!!
जानते हो मोहब्बत किसे कहते है, किसी को दिल से चाहना, उसे हार जाना, और फिर खामोश रहना…..!!!!
जिनसे हमें सबसे ज्यादा उम्मीद हो, वही हमारी उम्मीद तोड़ दे, सच इंसान तो बस यही आकर टूट जाता है…..!!!!!
Very Sad shayari | Shayari Love
कितनी भी शिद्धत से रिश्ते निभाओ, दिखाने वाले अपनी औकात दिखा ही देते है…..!!!!
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का, तुम्हे चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा….!!!!
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज जोड़ती है, मुझे फिर से तोड़ने के लिए….!!!!
कुछ पन्ने क्या फ़टे ज़िन्दगी की किताब की, ज़माने ने समझा हमारा दौर ही बदल गया….!!!!
Sad Shayari in Hindi For Life
साथ छोड़ने वालों को तो एक बहाना चाहिए, बरना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते….!!!!
एक मीठा सा एहसास हुआ है अभी अभी…. ऐसा लगा किसी ने याद किया है अभी अभी….!!!!