Top
Skip to content
Sad Shayari Images Download
रिश्ते कभी ज़िन्दगी के साथ नहीं चलते !
रिश्ते तो एक बार बनते है फिर,
ज़िन्दगी रिश्तो के साथ चलती है।
कौनसा अंदाज़ है ये तेरी मोहब्बत का ज़रा हमको भी समझा दे !
मरने से भी रोकते हो, और जीने भी नहीं देते ।
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया !
मेरा यकीन तुम पर था, किस्मत पर नहीं ।
तूफ़ान भी आना जरुरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है की,
कौन हाथ थामे रहता है और कौन छोड़ देता है ।
लगता था ज़िन्दगी को बदलने में टाइम लगेगा !
पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त ज़िन्दगी बदल देगा ।
कैसे करूँ मै साबित की तुम याद बहुत आते हो !
एहसास तुम समझते नहीं, और अदाएं हमें आती नहीं ।
एक बार भूल से ही कहा होता हम किसी और के भी है !
रब की कसम तेरी परछाई से भी दूर रहते ।
आप को डुबाने के लिए दुनिया में ऐसे लोग भी बैठे होंगे !
जिनको तैरना खुद आपने ही सिखाया होगा ।
Sad Shayari Images for Girls
बहुत अकेला कर दिया है मेरे अपनों ने मुझे !
समझ नहीं आता की बुरा हम है या किस्मत ।
आज इतने सालो बाद उसने मुझसे कहा की,
मै अपनी गलती की माफ़ी मांगती हूँ !
और मैं रोते हुए सिर्फ यही बोल पाया कि,
प्यार को ग़लती नहीं कहते ।
बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले !
क्यूंकि दुनिया अब दिल से नहीं दिमाग से रिश्ते निभाती है ।
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है !
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है !
हम तन्हाई में बैठे रोते है !
लोगो ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है।
ज़िन्दगी एक शेल्फी जैसी होनी चाहिए !
जो कभी कभी क्लियर ना दिखे लेकिन स्माइल हमेशा देति रहे ।
किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे है तूने !
हर रोज एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता ।
प्यार इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द है !
पर ये जिसे भी मिल जाए,
ज़िन्दगी सफल हो जाती है ।
तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी तुझे मना लूंगा !
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नहीं,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूंगा ।
हर किसी के लिए वक्त है उसके पास,
बस एक मेरे लिए ही नहीं है ।
जो कुछ भी था सब कुछ खो चुका हूँ मै ।
करके सबका भला, अब बुरा बन चूका हूँ मै ।
आँखे थक गई है आसमान को देखते देखते !
पर वो तारा नहीं टूटता, जिसे देखकर तुम्हे माँग लूँ ।
रात भर जागता हूँ एक ऐसे शख्स की खातिर !
जिसको दिन के उजाले में भी मेरी यादे नहीं आती है ।
रोने से कोई वापिस नहीं आता !
बस दिल हल्का हो जाता है।
भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये !
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक्त तो लगेगा हमें ।
सुन पगली हमारे ज़िन्दगी की कहानी !
कुछ ऐसी है जिसमे हीरो भी हम है और विलेन भी हम ।
ज़िन्दगी में डाली से गिरता हुआ पता भी हमें सिखाता है की,
अगर तुम बोझ बन जाओगे तो अपने भी तुम्हे गिरा देंगे ।
सफल इंसान वही है जिसे…
टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है ।
मोहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहूँगा !
बेमिसाल सज़ा है किसी बेगुनाह के लिए ।
चलते चलते बस यही सोचते है मेरे क़दम की,
किस तरफ मुड जाऊं तो मुझे तू मिल जाए ।
मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया !
दिल तोड़ दिया मेरा उसने, और इलज़ाम मुझपर लगा दिया ।
आज उस की आँखों में आंसू आ गए !
वो बच्चो को सिखा रही थी कि,
मोहब्बत ऐसे लिखते है ।